मुनव्वर फारूकी लॉक अप के सबसे फेमस और चर्चित कंटेस्टेंटस में से एक हैं. मुनव्वर जब से कंगना रनौत के कैदी बने हैं, उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. सायशा शिंदे और अंजलि अरोड़ा भी मुनव्वर पर अपना दिल हार चुकी हैं. लेकिन कॉमेडियन ने अब शो में अपना ऐसा सीक्रेट रिवील किया है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है.
क्या मैरिड हैं मुनव्वर फारूकी?
दरअसल, सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बज बना हुआ है. जजमेंट डे पर कंगना रनौत ने मुनव्वर से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल किए. कंगना ने मुनव्वर से कहा कि अगर वो बताना चाहते हैं तो बता सकते हैं. पहले तो मुनव्वर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने से बिल्कुल इनकार कर दिया, लेकिन कंगना के समझाने पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी और अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
मुनव्वर ने कहा कि उनकी काफी छोटी उम्र में ही शादी हो गई थी. मुनव्वर ने यह भी कहा कि वो और उनकी पत्नी बीते 1.5 साल से एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे हैं. मुनव्वर ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि उनकी शादी का मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है, इसलिए वो इस बारे में पब्लिक में बात करने से बचते आए हैं.
मुनव्वर का सीक्रेट जानकर टूटा अंजलि का दिल?
मुनव्वर की इस बात को सुनकर हर कोई शॉक्ड रह जाता है. अंजलि जिन्होंने हाल ही में मुनव्वर से प्यार का इजहार किया था, वो कॉमेडियन की शादी के बारे में सुनकर हैरान नजर आईं.
एक बेटे के पिता हैं मुनव्वर
कंगना रनौत के जाने के बाद मुनव्वर ने अपनी लाइफ का एक और बड़ा सीक्रेट बाकी कैदियों के सामने रिवील किया. मुनव्वर ने बताया कि वो ये शो अपने बेटे के लिए कर रहे हैं. यानी मुनव्वर सिर्फ शादीशुदा ही नहीं हैं बल्कि उनका बेटा भी है.
सायशा शिंदे से बात करते हुए मुनव्वर ने अपने दिल की बात करते हुए कहा कि वो अपने बेटे की वजह से अपनी शादी के बारे में पब्लिकली बात नहीं करना चाहते थे. मुनव्वर ने कहा कि उनकी लाइफ में बहुत कुछ ऐसा है, जो उन्हें पिछले 2 सालों से परेशान कर रहा है और वो नहीं चाहते कि उनकी परेशानियां और बढ़ें. मुनव्वर ने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि उनके बेटे के लिए कोई भी चीज परेशानी पैदा करे.
मुनव्वर के इस बड़े खुलासे का उनके गेम पर क्या असर होता है ये देखते वाली बात होगी.