बी टाउन के गलियारों में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. अरे भई बात ही कुछ ऐसी है, आखिर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में जो बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की चर्चा जोरों-शोरों पर है. धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं. वेडिंग मेन्यू से लेकर वेन्यू तक हर चीज लाजवाब होने वाली है. ऐसे में भला दुल्हन के लहंगे की बात ना हो ये तो हो ही नहीं सकता है.
शादी में किस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी आलिया ?
जी हां, जबसे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की डेट कंफर्म हुई है. फैंस बस यही जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर आलिया भट्ट किस डिजाइनर के लहंगे में दुल्हन बनेंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की बाकी डीवाज की तरह आलिया भट्ट भी फेसम सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यासाची का लहंगा पहनकर रणबीर कपूर संग सात फेरे लेंगी.
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Food Menu: आलिया-रणबीर की शादी में होंगी चार तरह की क्यूजीन्स, ये है फूड मेन्यू
आलिया भट्ट से पहले अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, पत्रलेखा समेत बी टाउन की कई टॉप एक्ट्रेसेस अपने वेडिंग डे को सब्यासाची के लहंगे में स्पेशल बना चुकी हैं. अब सभी की नजरें गॉर्जियस आलिया के ब्राइडल लुक पर टिकी हैं.
मनीष मल्होत्रा भी हैं लिस्ट में शामिल
फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी आलिया भट्ट से खास बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया दूसरे वेडिंग फंक्शन्स में मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर्स आउटफिट्स पहनकर अपने शादी के फंक्शन्स को खास बना सकती हैं.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की शादी पर Rakhi Sawant ने किया रिएक्ट, बोलीं- मैं दहेज में साथ जा रही हूं
इस दिन एक दूजे के होंगे आलिया-रणबीर
बॉलीवुड के लव बर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को एक दूजे संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए दो से एक हो जाएंगे. आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट कपल की शादी की डेट कंफर्म कर चुके हैं. कपूर खानदान और भट्ट परिवार में खुशी का माहौल है. दोनों परिवार में जोरों से शादी की तैयारियां चल रही हैं. इस खास मौके पर हम भी कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.
....तो बताइए आप कितना एक्साइटेड हैं आलिया और रणबीर को दुल्हन-दूल्हा बनते देखने के लिए?