scorecardresearch
 
Advertisement

EXCLUSIVE: ममता दीदी के बारे में मेरा आकलन गलत- पीएम मोदी

EXCLUSIVE: ममता दीदी के बारे में मेरा आकलन गलत- पीएम मोदी

वाराणसी सीट से नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक को खास इंटरव्यू दिया. आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आडवाणी जी ने एक बढ़िया ब्लॉग लिखा था, वो ही हमारा मूल चरित्र है. हम किसी को अपना दुश्मन नहीं मानते हैं. व्यक्तिगत तौर हम किसी का विरोध नहीं करते हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बारे में उनका आकलन गलत निकला है, दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग बड़े हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि व्यक्तिगत संबंध अलग चीज होते हैं, व्यवहार अलग चीज होती है. राजनीति हमारी वैचारिक लड़ाई है. यह लड़ाई तगड़ी होगी, लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि ममताजी जिस लेफ्ट के खिलाफ, जिन मुद्दों के खिलाफ लड़कर आईं थी, हिंसा के खिलाफ और ममताजी 2009 में संसद में कहा था कि बांग्लादेशियों को हटाओ, फिर कागज फेंक दिया था. मताजी ने मांग की थी कि बंगाल में चुनाव कराना है तो राष्ट्रपति शासन लगाओ. बंगाल को आर्मी के हवाले कीजिए और चुनाव कराइए. एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में चुनाव में हर दिन एक-एक हत्या हो रही है. मुझे लगता है कि ये कौन सी वाली ममता दीदी हैं. चिंता वो है. ममता दीदी इतनी बदल जाएं, ये मैं कल्पना नहीं करता हूं. ममताजी के बारे में मेरी सोच गलती निकली, अब जो देख रहा हूं उससे मैं हैरान हूं. देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग बड़े हो गए.

PM Modi recounted the 2009 call of TMC leader to deport illegal Bangladeshis, her calls against violence and her demands to hold elections in West Bengal under the President rule. PM Modi added that itis the same Mamata Didi under whose rule killings are taking place every other day. This leaves me wondering which Mamata Didi is this. That is worrisome. I could never imagine that she would change so much. I have said it publicly that my assessment of Mamataji has proved wrong, said PM Modi.

Advertisement
Advertisement