scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप100: कोरोना का खतरा बढ़ा, अब तक 29 मामले

दिल्ली नॉनस्टॉप100: कोरोना का खतरा बढ़ा, अब तक 29 मामले

देश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का वायरस का खौफ. अब तक 29 मामलों की पुष्टि. गुरुवार को गुरुग्राम से भी सामने आया कोरोना का मामला. इटली से लौटे पेटीएम कर्मचारी में मिला संक्रमण. संक्रमण की खबर के बाद पेटीएम दफ्तर में हड़कंप. सैनिटाइजेशन के लिए कुछ दिनों तक बंद किया ऑफिस. ग्रेटर नोएडा में कोरोना के संदिग्ध चीनी नागरिक ने खुद को फ्लैट में किया बंद. स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया. जैसलमेर के एक होटल के कर्मचारी में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद होटल के 13 कमरे सील. कोरोना से पीड़ित इटली के पर्यटक इसी होटल में ठहरे थे.

The number of coronavirus cases in India has now shot up to 29. Union Health Minister Harsh Vardhan today announced that out of 21 Italian nationals, 16 of them have been found positive for coronavirus. They have been sent to Indo-Tibetan Border Police (ITBP) quarantine facility in Chhawla.

Advertisement
Advertisement