हिंदुस्तान में कोरोना की बढ़ी दस्तक से मची खलबली. दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार की हरकत तेज. इटली से लौटे दिल्ली के कारोबारी में कोरोना की पुष्टि के बाद नोएडा के स्कूल में हड़कंप. संक्रमित कारोबारी के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं. इटली से लौटे कारोबारी के 6 रिश्तदारों के सैंपल भी लिए गए. पुणे से फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार. कारोबारी के बच्चों वाले स्कूल में अगले तीन दिनों तक छुट्टी का ऐलान. स्वास्थ्य विभाग की मदद से स्कूल बिल्डिंग में सैनिटाइजेश शुरू.