scorecardresearch
 

Tej Pratap Yadav News: 'तेज प्रताप को लड़कियों से फुर्सत नहीं, एक से शादी, दूसरे से प्रेम और तीसरे से फ्लर्ट...', बोले BJP के मंत्री नीरज सिंह बबलू

Tej Pratap Yadav Anushka Yadav News: प्रधानमंत्री मोदी पर तेज प्रताप यादव के ट्वीट के बाद बीजेपी मंत्री नीरज बबलू ने तेज हमला बोला. उन्होंने तेज प्रताप को 'बेकार, नकारा और निकम्मा' बताया और उनके निजी जीवन को लेकर कई टिप्पणियां कीं. बबलू ने लालू परिवार से जवाब मांगा कि तेज प्रताप को आरजेडी से निकाला जाना स्थायी है या दिखावा. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब जंगलराज नहीं आने देगी. तेज प्रताप की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
X
अनुष्का यादव, तेज प्रताप और नीरज सिंह बबलू- फाइल फोटो
अनुष्का यादव, तेज प्रताप और नीरज सिंह बबलू- फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेज प्रताप यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज बबलू ने तेज प्रताप यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने तेज प्रताप को 'लालू परिवार का सबसे बेकार, नकारा और निकम्मा' तक कह डाला.

'परिवार वालों को शर्म आ रही होगी'
नीरज बबलू ने कहा कि तेज प्रताप यादव के ट्वीट को राज्य के लोग गंभीरता से नहीं लेते. उन्होंने तेज प्रताप पर निजी हमला करते हुए कहा, 'पहले लड़कियों के चक्कर से फुर्सत तो मिले, तब ना ट्वीट करेंगे. एक से शादी, दूसरी से प्रेम और तीसरी से फ्लर्ट. पता नहीं कितनी लड़कियां इनके जीवन में हैं. परिवार वालों को शर्म आ रही होगी कि ये कौन कुकर्म किया.'

बबलू ने सवाल उठाया कि लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि तेज प्रताप का निजी जीवन क्यों चर्चा में है और कितनी लड़कियों से उनके संबंध हैं.

'पीएम मोदी पर टिप्पणी को आसमान में थूकने जैसा'
उन्होंने तेज प्रताप की पीएम मोदी पर टिप्पणी को 'आसमान में थूकने जैसा' बताया और कहा कि इन लोगों की औकात नहीं है कि प्रधानमंत्री पर बोल सकें. उन्होंने दावा किया कि 'बिहार की जनता कमर कसकर बैठी है कि राज्य में फिर से जंगलराज नहीं आने देगी.'

Advertisement

आरजेडी से बाहर करने का फैसला स्थायी है?
नीरज बबलू ने यह भी पूछा कि तेज प्रताप को आरजेडी से बाहर करने का फैसला स्थायी है या सिर्फ लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा, 'कौन जयचंद है, ये तेज प्रताप को निकालने से पहले पार्टी को खुद तय करना चाहिए.'

फिलहाल तेज प्रताप यादव की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयानबाजी राज्य की राजनीति में हलचल जरूर पैदा कर गई है.

उधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने तेज प्रताप यादव पर हुई कार्रवाई को पूरी तरह सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जो फैसला लिया है, वह बिल्कुल सही है और तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का निर्णय भी उचित है क्योंकि वही इसके लायक हैं.

'तेज प्रताप की शादी में नहीं जाना चाहते थे' 
साधु यादव ने आजतक से बातचीत में कहा, 'तेज प्रताप की शादी में हम नहीं जाना चाहते थे, लेकिन मीसा भारती ने आकर कहा तब हम गए. शादी के बाद क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है.' उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से परिवार में बाहरी लोगों की घुसपैठ पर भी सवाल उठाया. साधु यादव बोले, 'लालू परिवार में कौन-कौन नया लड़का घुस गया है, क्या कर रहा है, हमें कुछ पता नहीं. ऐश्वर्या राय के साथ शादी किस टाइप के लोगों ने कराई, दोनों परिवारों को सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए था.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement