scorecardresearch
 
Advertisement

अनुष्का यादव

अनुष्का यादव

अनुष्का यादव

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की महिला मित्र के तौर पर अनुष्का यादव (Anushka Yadav) का नाम सामने आया है. दरअसल तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि वे और अनुष्का यादव 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. 

जानकारी के मुताबिक अनुष्का यादव का परिवार पटना के ही लंगरटोली में रहता है. अनुष्का के पिता का नाम मनोज यादव है. साथ ही खबर यह भी है कि अनुष्का आरजेडी की छात्र शाखा के प्रदेश अध्यक्ष रहे आकाश यादव की बहन हैं.

आकाश यादव को तेज प्रताप यादव ने ही आरजेडी की छात्र शाखा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तब आकाश को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर गगन यादव को यह जिम्मेदारी सौंप दी थी.

तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज पर इस अपने इस रिश्ते को लेकर दो बार फोटो पोस्ट किया और डिलीट कर दिया. उन्होंने X पर भी तस्वीर पोस्ट कर रिश्ता सार्वजनिक किया, लेकिन पोस्ट डिलीट कर अकाउंट हैक होने की बात कही.

इस घटना के बाद लालू यादव ने 25 मई 2025 को तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने का ऐलान कर दिया.

और पढ़ें

अनुष्का यादव न्यूज़

Advertisement
Advertisement