scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोहरे में बस ने उड़ाए वैन के परखच्चे, सड़क पर ब‍िखर गईं 8 लाशें

कोहरे में बस ने उड़ाए वैन के परखच्चे, सड़क पर ब‍िखर गईं 8 लाशें
  • 1/5
सर्दी और भारी कोहरे ने शादी के एक घर में मातम की बारात ला दी.  शादी के कार्ड बांटने के ल‍िए एक ही परिवार के 8 सदस्य वैन से न‍िकले लेक‍िन मौत उनका रास्ते में इंतजार कर रही थी. कोहरे की वजह से एक बस ने वैन में सामने से ऐसी टक्कर मारी क‍ि वैन के परखच्चे उड़ गए. वैन में बैठे सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक सड़क हादसा राजस्थान के चुरू ज‍िले में हुआ.
कोहरे में बस ने उड़ाए वैन के परखच्चे, सड़क पर ब‍िखर गईं 8 लाशें
  • 2/5
राजस्थान के शेखावाटी इलाके में कड़ाके की सर्दी और भारी कोहरे के बीच गुरुवार सुबह चूरू जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे 11 पर सुबह करीब 9 बजे हुआ.
कोहरे में बस ने उड़ाए वैन के परखच्चे, सड़क पर ब‍िखर गईं 8 लाशें
  • 3/5
बीकानेर से रतनगढ़ की ओर आ रही एक वैन सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि वैन में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
Advertisement
कोहरे में बस ने उड़ाए वैन के परखच्चे, सड़क पर ब‍िखर गईं 8 लाशें
  • 4/5
जानकारी के अनुसार, इस हादसे का शिकार अधिकांश लोग एक ही परिवार के हैं. 19 जनवरी को बीकानेर में शादी होनी है और इसी शादी के कार्ड रतनगढ़ देने सुबह रवाना हुए थे. इस बीच राजलदेसर-परसनेऊ के बीच नेशनल हाईवे 11 पर हादसा हो गया.
कोहरे में बस ने उड़ाए वैन के परखच्चे, सड़क पर ब‍िखर गईं 8 लाशें
  • 5/5
एक निजी यात्री बस रतनगढ़ से बीकानेर की ओर जा रही थी और राजलदेसर के पास इसी बस से बीकानेर से आ रही वैन टकरा गई. दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत इतनी भीषण थी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Advertisement
Advertisement