scorecardresearch
 
Advertisement

जोहो

जोहो

जोहो

Zoho Corporation एक भारतीय बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी है जो बिजनेस सॉफ्टवेयर और वेब-आधारित टूल्स बनाती है. कंपनी अपनी Zoho Office Suite यानी ऑनलाइन ऑफिस सुइट सेवाओं के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है. इस कंपनी की शुरुआत 1996 में श्रीधर वेम्बू और टोनी थॉमस ने की थी. इसका मुख्यालय चेन्नई (तमिलनाडु) में स्थित है, जबकि अमेरिका में इसका हेड ऑफिस ऑस्टिन, टेक्सास में है. कंपनी के कुल 9 देशों में ऑफिस हैं.

2023 तक, श्रीधर वेम्बू की बहन राधा वेम्बू कंपनी की 47.8% हिस्सेदारी और उनके भाई शेकर वेम्बू 35.2% हिस्सेदारी रखते हैं. वहीं, सह-संस्थापक टोनी थॉमस और श्रीधर वेम्बू क्रमशः 8% और 5% हिस्सेदारी के मालिक हैं.

कंपनी की नींव 1996 में AdventNet, Inc. नाम से न्यू जर्सी (अमेरिका) में रखी गई थी. उस समय यह नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर पर काम करती थी.

2001 में कंपनी ने जापान में विस्तार किया और छोटे व मध्यम आकार के व्यवसायों (SMBs) पर फोकस किया. 2005 में Zoho CRM और Zoho Writer (पहला ऑफिस सुइट प्रोडक्ट) लॉन्च किया गया. 2006 में Zoho Projects, Creator, Sheet और Show आए. 2007 में कंपनी ने सहयोगी टूल्स पेश किए, जिनमें Zoho Docs और Zoho Meeting शामिल हैं. 2008 तक कंपनी ने इनवॉइसिंग और मेल एप्लीकेशन लॉन्च किए और अगस्त तक इसके यूज़र्स की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई. 27 मई 2009 को कंपनी ने अपना नाम बदलकर Zoho Corporation कर लिया.

2017 में Zoho ने Zoho One लॉन्च किया, जो 40 से अधिक इंटीग्रेटेड एप्लीकेशंस का सुइट था. 2021 तक यह बढ़कर 50 एप्लीकेशंस तक पहुँच गया. 2022 तक कंपनी 160 से ज्यादा देशों में 50,000 से अधिक संगठनों के साथ काम कर रही थी. जनवरी 2020 तक Zoho के पास 50 मिलियन (5 करोड़) यूजर्स थे. जुलाई 2022 में यह संख्या बढ़कर 80 मिलियन (8 करोड़) से अधिक हो गई.

Zoho अपने उपयोगकर्ताओं के लिए हर साल “Zoholics India” नाम से एक यूज़र कॉन्फ्रेंस आयोजित करती है. 

और पढ़ें

जोहो न्यूज़

Advertisement
Advertisement