तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक हिंदी टेलीविजन सीरीज है, जो चित्रलेखा मैगजीन में तारक मेहता के साप्ताहिक कॉलम “दुनिया ने उंधा चश्मा” पर आधारित है. इसके निर्माता असीत कुमार मोदी हैं (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Producer). इस सीरीज का प्रीमियर 28 जुलाई 2008 को हुआ था और ये सोनी सब चैनल पर प्रसारित होता है जो सोनी लिव डिजिटल ऐप पर भी उपलब्ध है (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Premier). यह शो एपिसोड की संख्या के हिसाब से प्रति दिन प्रसारित होने वाली सबसे लंबी टेलीविजन सीरीज (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Longest TV Series) के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah in Guinness World Record).
इस सीरीज की कहानी मुंबई के गोकुलधाम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में अलग – अलग बैकग्राउंड से आकर रहने वाले लोगों के ईर्द गिर्द घूमती है (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Series).
इस सीरीज के मुख्य कलाकारों में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का नाम सबसे पहले आता है, जो जेठालाल चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते हैं. दिशा वकानी (Disha Vakani) इस धारावाहिक की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। वह जेठालाल गड़ा की पत्नी दयाबेन गड़ा के किरदार में हैं. भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने 2008 से 2017 तक इस सीरीज में जेठालाल और दयाबेन के बेटे टप्पू का किरदार निभाया. राजन अनादकट ने 2017 में टप्पू के रोल में एंट्री की. अमित भट्ट (Amit Bhatt) चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा के रोल में हैं, जो जेठालाल के पिता हैं. शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इस शो में तारक मेहता का किरदार निभाया है. नेहा मेहता ने 2008 से 2020 तक तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता का रोल किया. उन्हें सुनयना फौजदार ने रिप्लेस किया. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) बबीता कृष्णन अय्यर की रोल में हैं, जबकि तनुज महाशब्दे कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर के किरदार में हैं. मंदार चंद्रावड़कर आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल करते हैं, जबकि सोनालिका जोशी आत्माराम की पत्नी माधवी का किरदार अदा करती हैं. श्याम पाठक (Shyam Pathak) इस शो में पत्रकार पोपटलाल भगवतीप्रसाद पांडेय का किरदार निभाते हैं (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast).
रियल लाइफ में तो यह बावरी बेहद ही सीधी- सादी है. बिल्कुल वैसी, जैसी शो में आप लोगों को देखने को मिलेगी. नई बावरी का नाम है नवीना वाडेकर. एक्ट्रेस का शो से टीवी डेब्यू हो रहा है. इतने बड़े शो से एक्टिंग की दुनिया में पहला ब्रेक मिलना, अपने आप में अक बहुत बड़ी बात है.
कुछ दिनों पहले मालव राजदा ने बताया था कि वह तारक मेहता शो को अलविदा कह चुके हैं. और अब जब उन्होंने अपने नए शो की घोषणा कर ही दी है तो तारक मेहता के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के बीच थोड़ा खौफ सा पैदा हो गया है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर दयाबेन यानी दिशा वकानी और बाघा यानी तन्मय वेकारिया की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में दोनों स्टार्स को पहचानना मुश्किल हो रहा है. एक ओर जहां दिशा वकानी सूट में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर तन्मय वेकारिया कुर्ते में दिख रहे हैं.
जेठालाल अपना प्रोडक्ट हैप्पी दिवाली सुतली बम लेकर आए हैं, जिसकी पिच सुनकर सभी शार्क्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. मीम इतना मजेदार है कि एक जगह पर शार्क अमन गुप्ता, जेठालाल से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहते हैं. जिसके जवाब में जेठालाल कहते हैं कि अगर मैं अपने स्टोर की ब्रांच और खोलूंगा, तो भी मेरा पेट दो ही रोटी से भरेगा.
पॉपुलर कॉमेडी सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कई फेमस स्टार कास्ट ने एग्जिट ले लिया था. माना जा रहा था कि अब इस शो को लोग देखना इतना पसंद नहीं करेंगे. इसकी टीआरपी गिर जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. ऑरमैक्स की जारी की टीआरपी लिस्ट ने सभी दावों को गलत साबित कर दिया है.
दिशा वकानी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. इसलिए हर रोज उनसे जुड़ी कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. आज कल उनके एक वायरल वीडियो की चर्चा हो रही है. वीडियो में वो एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं. सबको हंसाने वाली दयाबेन को वीडियो में रोते हुए देखा जा सकता है.
सुनील होलकर अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. माता- पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चों को वह छोड़ गए हैं. हालांकि, सुनील सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहे, लेकिन इनके फैन पेज से कुछ तस्वीरें मिली हैं जो परिवार के साथ हैं.
'तारक मेहता' के फैन्स के लिए बुरी खबर आ रही है. शो के पॉपुलर एक्टर सुनील होलकर का 40 की उम्र में निधन हो गया है. वह लिवर सिरोसिस की समस्या से जूझ रहे थे. सुनील होलकर, हिंदी और मराठी फिल्मों में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं.
प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हमेशा कहा है कि दर्शक ही मेरे बॉस है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए वो नवीना वाडेकर को शो में ला रहे हैं. नवीना तारक मेहता में बाघा की बावरी बनाकर आ रही हैं. असित मोदी का कहना है कि वो एक मासूम चेहरे की तलाश में थे, जो उन्हें मिल गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर और क्रिएटर मिसिंग कैरेक्टर को वापस लाने में जुट गए हैं. उनकी कोशिश है जल्द से जल्द गोकुलधाम सोसायटी कंप्लीट हो. सभी मेंबर्स मिलकर ऑडियंस को एंटरटेन करें. मेकर्स की यह भी कोशिश है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट में बना रहे.
Taarak mehta ka Ooltah Chashmah: कई बार ऐसे सवाल उठे कि अब शो में वो बात नहीं रही. जहां शो से इन फेमस एक्टर्स का जाना मेकर्स के लिए भी चिंता की बात रही, वहीं फैंस को भी ये लगा कि अब शो की टीआरपी पहले जैसे नहीं रहेगी. शो की गिरती टीआरपी पर मालव की एक्ट्रेस पत्नी प्रिया ने कहा कि शो कि क्वालिटी में कोई गिरावट नहीं आई है
अकसर शो करते हुए लीड एक्टर्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. पर मालव राजदा की प्रेम कहानी थोड़ी हटकर है. मालव शो के लीड एक्टर नहीं थे. पर अपने टैलेंट से तारक मेहता शो को सही डायरेक्शन जरूर दे रहे थे. शो पर ही उनकी मुलाकात रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा से हुई और प्यार हो गया.
एंटेरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में लगातार अपडेट्स आ रही हैं. दूसरी तरफ तारक मेहता का उलट चश्मा शो के मेकर्स के लिए बार फिर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. डायरेक्टर मालव राजदा ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं उर्फी जावेद ने सुसाइड करने की बात कही है. जानें मंगलवार के दिन क्या-क्या हुआ, फिल्म रैप में.
मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पिछले 14 सालों से डायरेक्ट कर रहे हैं. लेकिन सालों के लंबे सफर के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया है. उन्होंने ये फैसला क्यों लिया? आइए उन्हीं से जानते हैं.
सीरियल में पोपटलाल का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर श्याम पाठक आज भले ही लाखों लोगों के चहेते हैं. लेकिन कभी श्याम एक गरीब सेल्समैन हुआ करते थे. उनके मन में एक्टिंग करने का एक कीड़ा था, जिसकी वजह से वो आज अपनी मेहनत और टैलेंट के बलबूते इस मुकाम पर हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर तनुज महाशब्दे की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तनुज अगले साल शादी कर सकते हैं. कहा गया एक्टर की होने वाली पत्नी खूबसूरती और लुक्स के मामले में मुनमुन दत्ता को कॉम्पिटिशन देती हैं. उधर, शादी की इन खबरों को तुनज ने गलत बताया है.
मुनमुन दत्ता एक अवॉर्ड्स शो में शिरकत करने पहुंची थीं. यहां मीडिया से बात करते हुए मुनमुन दत्ता नाराज हो गईं. पैपराजी के भद्दे कमेंट्स पर एक्ट्रेस नाराज हो गईं. मुनमुन दत्ता कहती हैं- ये लोग पीछे से कमेंट्स करते हैं, वो उनके वीडियोज में बाद में सुनाई देता है. वो लोग जरा बेहूदा कमेंट्स करना बंद कर दें.
फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास. राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. रामू अपनी आने वाली फिल्म की एक्ट्रेस के पैरो को हाथ में लेकर उसे चूमते हुए दिख रहे हैं. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी राज अनदकत ने बबीता जी के साथ उड़ी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
कुछ समय पहले तारक मेहता के टप्पू और बबीता जी के अफेयर की खबरों से पूरा सोशल मीडिया क्रेजी हो उठा था. राज और मुनमुन की उम्र में 9 साल का फासला है. ऐसे में सेट पर बढ़ती इनकी नजदीकियां और अफेयर के चर्चों ने खासी तूल पकड़ ली थी. हर कोई इनके रूमर्ड अफेयर को लेकर बातें कर रहा था.
फिल्म रैप में देखें, अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है. सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक, गले में माला पहने सफेद कुर्ते-पायजामे में अक्षय नजर आए, लेकिन ट्रोल हो गए. वहीं, पिछले काफी वक्त से ऐसी चर्चा हो रही थी कि राज अनादकट, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से अलविदा कहने वाले हैं.
पिछले काफी वक्त से ऐसी चर्चा हो रही थी कि राज अनादकट, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से अलविदा कहने वाले हैं. पर हर बार वो इन खबरों को अफवाह करार दे देते थे. हालांकि, इस दफा टप्पू ने खुद सोशल मीडिया पर शो छोड़ने का ऐलान किया है. राज के इस ऐलान उनके फैंस को निराश कर दिया है.