'तारक मेहता' के सेट पर जश्न, जेठालाल-बापूजी का बदला लुक, पोपटलाल को पहचानना मुश्किल

2  JAN 2026

Photo: Social Media

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर नए साल का धूमधाम से जश्न मना. शो के सेट से सेलिब्रेशन की एक फोटो सामने आई है.

तारक मेहता शो में हुई पार्टी

Photo: Instagram @dishavakanifc

वायरल फोटो को जिसने भी देखा, वो अपने चहेते स्टार्स का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हो गया है. जेठालाल, बापूजी और पोपटलाल का लुक चेंज हुआ है.

Photo: Social Media

न्यू ईयर बैश के लिए गोकुलधाम सोसायटी के जेंट्स ने अपना मेकओवर किया है. जेठालाल फोटो में मुस्कुराते हुए दिखे.

Photo: Social Media

ब्राउन शर्ट-पैंट के साथ उन्होंने रेड स्टॉल को कैरी किया है. उनके बगल में श्याम पाठक बैठे हैं. वो शो में पोपटलाल का रोल प्ले करते हैं.

Photo: Social Media

उनका सूटेड लुक लोगों को पसंद आया है. व्हाइट शर्ट पैंट, रेड सूट और टाई में वो हैंडसम लगे. जेठालाल संग बैठकर वो मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

Photo: Screengrab

तस्वीर में जेठालाल के पिता का रोल करने वाले अमित भट्ट भी दिखे. चंपकलाल (बापूजी) बनकर उन्होंने देशभर को हंसाया और एंटरटेन किया है.

Photo: Social Media

बापूजी को भी सूट-बूट में देखा गया. बाकी स्टारकास्ट भी सेट पर मौजूद दिखी. सभी अपने कैरेक्टर में नहीं बल्कि रियल अवतार में नजर आए.

Photo: Instagram @amitbhatt9507

तारक मेहता के सेट से सामने आई इस फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस ने दिलीप जोशी के लुक की तारीफ की है. उन्हें हैंडसम बताया है.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi