24 DEC 2025
Photo: Instagram @therealmughal222
फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना रखा है. मूवी की कास्टिंग की जमकर तारीफ हुई है. हर एक्टर अपने रोल में जमा है.
Photo: Instagram @akshaye_khanna_
धुरंधर के एक ऐसे ही एक्टर हैं नसीम मुगल, जो चंद मिनटों के सीन में दिखे, लेकिन जब भी नजर आए, लोगों को अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया.
Photo: Instagram @therealmughal222
नसीम ने मूवी में लुली डकैत का रोल प्ले किया है. जो कि बाबू डकैत की गैंग में शामिल होता है. लुली मूवी में हमजा (रणवीर सिंह) को छेड़ते दिखा. उसके साथ गंदी हरकत की.
Photo: Instagram @therealmughal222
कम लोग जानते होंगे कि नसीम ने 'कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में काम किया था. वो गाड़ा मैकेनिक मनु भाई के रोल में दिखे थे.
Photo: Instagram @therealmughal222
इंस्टा पर एक्टर ने शो से एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो भिड़े का स्कूटर ठीक करते दिखे थे. तब शायद उन्हें किसी ने इतना नोटिस नहीं किया होगा.
Photo: Instagram @therealmughal222
लेकिन धुरंधर की रिलीज के बाद नसीम को लोग जानने लगे हैं. वो गन्स एंड गुलाब्स, चेकमेट, इसाइड एज 3 जैसे कई प्रोजेक्ट्स में छोटे रोल कर चुके हैं.
Photo: Instagram @therealmughal222
धुरंधर में वो जब भी स्क्रीन पर आए, छा गए. उन्होंने अपने छोटे से रोल में जान फूंक दी. रणवीर सिंह संग वो अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
Photo: Instagram @therealmughal222
एक्टर की तारीफ करते हुए नसीम ने इंस्टा पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था. रणवीर की एनर्जी की उन्होंने तारीफ की थी.
Photo: Instagram @therealmughal222
नसीम का लुक अब काफी बदल चुका है. तारक मेहता शो में वो क्लीन शेव लुक में दिखे थे. धुरंधर के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस उन्हें पहचानने में गच्चा खा गए.
Photo: Instagram @therealmughal222