तारक मेहता... में लौटेगी पहली 'सोनू'? शादी कर बनीं बिजनेसवुमन, बोलीं- तय किया है...

23 JAN 2026

Photo: Instagram @Jheelmehta

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाली झील मेहता को फैंस शो में खूब मिस कर रहे हैं. 

सोनू की होगी वापसी?

Photo: Instagram @Jheelmehta

झील ने हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन किया, जहां एक फैन ने उनसे पूछा कि- अगर आज आपको फिर से सोनू का रोल ऑफर किया जाए, तो क्या आप उसे स्वीकार करेंगी?

Photo: Instagram @Jheelmehta

इस सवाल के जवाब में झील मेहता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साफ और भावुक प्रतिक्रिया दी. झील ने लिखा- नहीं, मैं ऐसा नहीं करूंगी. 

Photo: Instagram @Jheelmehta

मैं उस वक्त को बहुत संजोकर रखती हूं जब मैं इस शो का हिस्सा थी, लेकिन अब यूनिवर्स ने मेरे लिए कुछ और ही तय किया है.

Photo: Instagram @Jheelmehta

उन्होंने दिल वाला इमोजी भी लगाया, जिससे साफ है कि शो उनके दिल के बेहद करीब है, लेकिन अब वह आगे बढ़ चुकी हैं.

Photo: Instagram @Jheelmehta

झील ने यह भी बताया कि अब उनकी जिंदगी का फोकस बदल चुका है. उन्होंने लिखा कि वह इस समय स्टूडेंट हाउसिंग बिजनेस चला रही हैं, जो उनका ज्यादातर समय लेता है.

Photo: Instagram @Jheelmehta

झील शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

Photo: Instagram @Jheelmehta

Read Next