23 JAN 2026
Photo: Instagram @Jheelmehta
पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाली झील मेहता को फैंस शो में खूब मिस कर रहे हैं.
Photo: Instagram @Jheelmehta
झील ने हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन किया, जहां एक फैन ने उनसे पूछा कि- अगर आज आपको फिर से सोनू का रोल ऑफर किया जाए, तो क्या आप उसे स्वीकार करेंगी?
Photo: Instagram @Jheelmehta
इस सवाल के जवाब में झील मेहता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साफ और भावुक प्रतिक्रिया दी. झील ने लिखा- नहीं, मैं ऐसा नहीं करूंगी.
Photo: Instagram @Jheelmehta
मैं उस वक्त को बहुत संजोकर रखती हूं जब मैं इस शो का हिस्सा थी, लेकिन अब यूनिवर्स ने मेरे लिए कुछ और ही तय किया है.
Photo: Instagram @Jheelmehta
उन्होंने दिल वाला इमोजी भी लगाया, जिससे साफ है कि शो उनके दिल के बेहद करीब है, लेकिन अब वह आगे बढ़ चुकी हैं.
Photo: Instagram @Jheelmehta
झील ने यह भी बताया कि अब उनकी जिंदगी का फोकस बदल चुका है. उन्होंने लिखा कि वह इस समय स्टूडेंट हाउसिंग बिजनेस चला रही हैं, जो उनका ज्यादातर समय लेता है.
Photo: Instagram @Jheelmehta
झील शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
Photo: Instagram @Jheelmehta