31 DEC 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों जब भी साथ आते हैं, खूब एंटरटेन करते हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
उनके शो खतरा खतरा खतरा का एक पुराना मजेदार वीडियो सामने आया है, इसमें भारती पति को थप्पड़ मारती दिखीं.
Photo: Social Media
सेट पर प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज, मुनमुन दत्ता गेस्ट बने थे. हर्ष तारक मेहता शो की बबीता जी संग फ्लर्ट कर रहे थे.
Photo: Instagram @mmoonstar
वो मुनमुन की कमर पर हाथ रखते हुए कहते हैं- ये सब फ्लर्टिंग मैं कॉमेडी के लिए करता हूं. तुरंत भारती ने पूछा- ये क्या कर रहा है? हाथ कहां है?
Photo: Instagram @mmoonstar
हर्ष ने मुनमुन की कमर से हाथ हटाया और बोले- पता नहीं ये कैसे हो गया. मेरे हाथ को कुछ दिक्कत हो गई है. पता नहीं ये कैसे होता है?
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
ये सुनकर कॉमेडियन हर्ष को जोर का थप्पड़ मारती हैं. फिर कहती हैं- ये पता नहीं कैसे हो गया? मुझे भी नहीं पता चला.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
''मेरे हाथ का भी एक प्रॉब्लम है. पता नहीं कहां-कहां चला जाता है.'' भारती की ये बात सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस और गेस्ट हंसने लगते हैं.
Photo: Screengrab
भारती और हर्ष का ये शो अब नहीं आता. दोनों साथ में पॉडकास्ट और व्लॉगिंग करते हैं. टीवी पर उन्होंने साथ में काम करना कम कर दिया है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen