scorecardresearch
 
Advertisement

पलाश मुच्छल

पलाश मुच्छल

पलाश मुच्छल

पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) एक संगीतकार, निर्देशक और गायक हैं. उनका जन्म 22 मई 1995 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनकी बहन पलक मुच्छल भी एक लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर हैं. पलाश ने 2014 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की.

पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना, दोनों 2019 से साथ हैं. नवम्बर 2025 में, इस कपल ने अपनी सगाई की पुष्टि करते हुए शादी 23 नवंबर तय की थी. लेकिन अचानक स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. उसके बाद स्मृति ने अपनी प्री-वेडिंग तस्वीरें और पोस्ट सोशल मीडिया से हटाए, जिससे फैंस और मीडिया में चर्चाएं शुरू हो गई. 

वे एक मल्टी-टैलेंटेड कलाकार हैं. कम उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. निजी और सार्वजनिक दोनों ही जिंदगी में उनके काम और रिश्ते चर्चा में रहे हैं, जिससे वह सोशल मीडिया और मीडिया में ट्रेंड करते रहते हैं.

उनके हिट गानों में “पार्टी तो बनती है” (Bhoothnath Returns) और “तू ही है आशिकी” (Dishkiyaoon) शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने गानों के म्यूजिक वीडियो बनाए, और दिशा-निर्देशन (डायरेक्शन) में भी हाथ आजमाया है. 2022 में उन्होंने फिल्म 'अर्ध; बनाया, और 2024 में उनकी फिल्म 'काम चालू है' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई.

उनकी कमाई का स्रोत संगीत, फिल्मों, लाइव शो और निर्देशन है, और उनकी नेट वर्थ (कुल संपत्ति) लगभग ₹20-41 करोड़ रुपये मानी जाती है.

और पढ़ें

पलाश मुच्छल न्यूज़

Advertisement
Advertisement