scorecardresearch
 

'क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी से प्यार नहीं करती...', शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना का बड़ा बयान

स्मृति मंधाना ने शादी रद्द करने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से कहा कि क्रिकेट ही उनका सबसे बड़ा प्यार है. वह अमेज़न सम्भव समिट में शामिल हुईं और बताया कि भारतीय जर्सी पहनना उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है. उन्होंने विश्व कप जीत को कई साल की मेहनत और संघर्ष का इनाम बताया.

Advertisement
X
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूट गई (Photo: ITG)
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूट गई (Photo: ITG)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पिछले 12 सालों में जो एक बात उन्हें सबसे साफ समझ आई है वह यह है कि वो क्रिकेट से ज़्यादा किसी और चीज से प्यार नहीं करतीं हैं. पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने  के बाद मंधाना बुधवार को पहली बार पब्लिक में नजर आईं. 7 दिसंबर को उन्होंने एक पोस्ट में अपनी शादी टूटने की पुष्टि की थी.

स्मृति बुधवार को भारत मंडपम में अमेजन सम्भव समिट में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने ये बात कही. 9 दिसंबर को उन्हें 21 दिसंबर से विशाखापत्तनम में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में आईं नजर, इन्हें लगाया गले, VIDEO

स्मृति मंधाना ने क्या कहा

समिट में बोलते हुए स्मृति ने 2013 में अपने करियर की शुरुआत से लेकर पिछले महीने हुए विश्व कप की जीत तक अपनी यात्रा को याद किया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं क्रिकेट से ज़्यादा किसी चीज़ को प्यार करती हूं. भारतीय जर्सी पहनना ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है. आप अपनी सारी परेशानियां एक तरफ रख देते हैं और वही सोच आपको जीवन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान, स्मृत‍ि मंधाना को बड़ी ज‍िम्मेदारी... हरमनप्रीत कौर रहेंगी कप्तान

उन्होंने कहा कि उनका सपना बचपन से ही बिल्कुल साफ था. उन्होंने कहा, 'जब मैं छोटी थी, बैटिंग का जुनून शुरू से था. कोई समझ नहीं पाता था, लेकिन मेरे मन में हमेशा था कि मैं दुनिया की चैंपियन कहलाऊं.'

मंधाना और झूलन का जिक्र करते हुए मंधाना ने कहा कि हम सच में उनके लिए यह जीतना चाहते थे. उनकी आंखों में आंसू देखकर लगा कि जैसे पूरी महिला क्रिकेट जीत गई हो. यह उनके लिए लड़ी गई लड़ाई की जीत थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement