'अनुपमा' की मां का डांस देख कायल हुए 'धुरंधर' रणवीर, पलाश मुच्छल ने भी कर डाली तारीफ

25 Dec 2025

Photo: Instagram/@vijayganguly

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' का नशा हर किसी के सिर चढ़ा हुआ है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की मां को इसके गाने पर डांस करते देखा गया था.

रणवीर ने किया रिएक्ट

Photo: Instagram/@vijayganguly

रूपाली के भाई और कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने 'शरारत' गाने पर मां संग डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था. इस गाने को विजय ने ही कोरियोग्राफ किया है.

Photo: Instagram/@vijayganguly

वीडियो में रूपाली की 80 साल की मां रजनी गांगुली को दमदार डांस करते हुए देखा गया था. 'शरारत' सॉन्ग के स्टेप्स करते हुए उनकी एनर्जी देखने लायक थी.

Photo: Instagram/@vijayganguly

इस वीडियो को देख खुश रणवीर सिंह भी खुश हो गए हैं. उन्होंने लिखा, 'हाहाहा!!! सुपर्ब.' इसके साथ उन्होंने हार्ट आइज और हार्ट इमोजी लगाई.

Photo: Instagram/@saraarjunn

'धुरंधर' के डायरेक्टर आदित्य धर ने कमेंट किया, 'बेस्ट, बेस्ट, बेस्ट.' म्यूजिशियन पलाश मुच्छल ने भी वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा- वाओ. ऐसी रॉकस्टार आंटी हैं.'

Photo: Instagram/@yami gautam

रूपाली गांगुली ने मां और भाई के डांस पर प्यार बरसाया था. उन्होंने कमेंट किया, 'इस गाने पर ये बेस्ट डांस रील है.' साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी 'मम्मी रॉकस्टार' हैं.

Photo: Instagram/@vijayganguly

फिल्म 'धुरंधर' दुनियाभर में कमाल कर रही है. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. तो वहीं वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है.

Photo: Instagram/@ranveersingh