विवाद के बीच पलाश मुच्छल ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, शेयर की फोटो

31 Jan 2026

Credit: Credit Name

पलाश ने शुरू की शूटिंग

पिछले कई दिनों से म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल विवादों में घिरे रहे हैं. उनपर फाइनेंशियल चीटिंग और फ्रॉड के गंभीर आरोप लगे.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने  ही पलाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पलाश ने विज्ञान पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोका है.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

अब इन सब के बीच  वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करते नजर आए. शूटिंग से जुड़ा अपडेट पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

पलाश ने शुक्रवार को एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की. इसमें वह हाथ में कैमरा लिए नजर आए.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

इस फोटो में कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं.  इस फोटो पर पलाश ने लिखा, 'पहला दिन.' इस फोटो  से चलता है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

गौरतलब है कि पलाश मुच्छल ने अपनी एक अनटाइटल्ड फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म को वो ही निर्देशित करेंगे.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

इस फिल्म में  लीड रोल एक्टर श्रेयस तलपड़े निभाएंगे. पलाश मुच्छल पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन नहीं कर रहे हैं. वह पहले भी 'अर्ध' और 'काम चालू है' जैसी फिल्में बना चुके हैं.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

वहीं पिछले साल नवंबर महीने में पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूटी थी. जिसके बाद से ही पलाश विवादों में रहे हैं.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

Read Next