scorecardresearch
 
Advertisement

अमाल मलिक

अमाल मलिक

अमाल मलिक

भारतीय संगीत जगत में आज कई नए नाम अपनी पहचान बना रहे हैं, जिनमें से एक हैं अमाल मलिक (Amaal Mallik). युवा संगीतकार, गायक और गीतकार अमाल अपनी अलग संगीत शैली और भावपूर्ण धुनों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर स्वतंत्र संगीत (इंडी म्यूज़िक) तक में अपनी खास जगह बनाई है.

24 अगस्त 2025 से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अमान मलिक बतौर प्रतियोगी शामिल हैं. यह शो रात 10:30 बजे और ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर 9 बजे दिखाया जाएगा.

अमाल मलिक का जन्म 16 जून 1990 को मुंबई में हुआ. वह एक संगीत परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके दादा मशहूर संगीतकार सर्दार मलिक, पिता डब्बू मलिक और भाई अरमान मलिक भी संगीत की दुनिया से जुड़े हैं. घर में संगीत का माहौल होने के कारण अमाल बचपन से ही धुनों और वाद्ययंत्रों के करीब रहे.

अमाल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर संगीत सहायक की. उन्होंने दिग्गज संगीतकारों के साथ काम कर अनुभव हासिल किया और बाद में फिल्मों के लिए स्वतंत्र रूप से संगीत देना शुरू किया.

उनकी पहली बड़ी पहचान फिल्म जय हो (2014) से मिली, जिसमें उन्होंने सलमान खान के लिए संगीत तैयार किया. इसके बाद वे लगातार कई हिट गानों के जरिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय होते गए.

अमाल मलिक ने कई सुपरहिट गानों की धुन तैयार की है, इनमें “कर गई चुल्ल” (कपूर एंड सन्स), “मैं राहूं या ना राहूं” (सिंगल ट्रैक), “कौन तुझे” (एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी), “सौ आसमान” (बेवकूफियां), “बोल दो ना जरा” (अजहर) जैसे गाने शामिल हैं. इन गानों ने उन्हें युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बना दिया.

कम समय में ही अमाल मलिक को कई अवॉर्ड्स और सम्मान मिल चुके हैं. उन्होंने फिल्मफेयर, जी सिने अवॉर्ड्स और मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर नाम कमाया है.

 

और पढ़ें

अमाल मलिक न्यूज़

Advertisement
Advertisement