5 DEC 2025
Photo: Instagram @maltichahar
बिग बॉस 19 में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती का सफर खत्म हो गया है. उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी.
Photo: Instagram @maltichahar
फिनाले से एक कदम दूर होकर बेघर होना मालती के लिए निराशाजनक था. वो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने से चूक गईं. बीते एपिसोड में उनका एविक्शन दिखाया गया.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती ने शो से निकलते वक्त प्रणित मोरे और अमाल मलिक को गुडबाय नहीं कहा. ना ही उनसे मिली, ना बात की. उनके इस जेस्चर नें सबको हैरान कर दिया है.
Photo: Instagram @raman_edits2
एविक्शन से कुछ समय पहले मालती का प्रणित संग झगड़ा हुआ था. कॉमेडियन ने मस्ती में मालती को लात मारने की एक्टिंग की थी. इस हरकत ने मालती को काफी नाराज किया.
Photo: Instagram @rj_pranit
प्रणित ने अपने एक्ट के लिए मालती से माफी भी मांगी, लेकिन उन्होंने माफ नहीं किया. इसके बाद एविक्शन हो गया. घर के निकलते वक्त भी मालती की नाराजगी खत्म नहीं हुई.
Photo: Instagram @maltichahar
उन्होंने प्रणित से मिलने से मना कर दिया. ये भी कहा कि वो अब कभी प्रणित से गले नहीं मिलेंगी. अमाल से भी मालती नाराज हुईं. उन्हें फाइनल गुडबाय नहीं किया.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती का कहना था कि अमाल ने घर में उनके साथ दोस्ती को अच्छे से नहीं निभाया. उनका साथ नहीं दिया. उनके लिए खड़े नहीं रहे.
Photo: Instagram @amaal_mallik
मालती के इस रुखेपन ने प्रणित और अमाल को अफेक्ट किया. दोनों ने कैमरा पर उनसे माफी मांगी. प्रणित को रोते हुए देखा गया. तब गौरव खन्ना ने उन्हें संभाला.
Photo: Instagram @maltichahar
अब बिग बॉस एंड होने के बाद भी मालती का गुस्सा खत्म होगा या फिर बरकरार रहेगा, वक्त ही बताएगा. फैंस प्रणित और उनका बॉन्ड शो में मिस करेंगे.
Photo: Instagram @maltichahar