3 DEC 2025
Photo: Instagram @amaal_mallik
बिग बॉस में अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच टशन फैंस को पसंद आता है. कभी वो दोस्त होते हैं तो कभी लड़ते झगड़ते हैं.
Photo: Instagram @amaal_mallik
मालती और अमाल एक दूसरे को पहले से जानते हैं. फैंस का दावा है कि मालती ही अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं. कईयों का कहना है दोनों एक वक्त रिश्ते में रह चुके हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
लेकिन सच क्या है कोई नहीं जानता. दोनों शो में दबी जुबान में बात करते हैं. उनके बीच क्या रिश्ता रहा, इस पर खुलकर बात नहीं करते. बीते एपिसोड में मालती ने फिर कुछ इशारा किया.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती ने अमाल संग पहली मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने कहा- तुझे मालूम है तेरा पहला मैसेज क्या था मुझे? अमाल ने नाराज होकर एक्ट्रेस से ये सब बातें ना करने को कहा.
Photo: Instagram @amaal_mallik
लेकिन मालती ने उनकी बात को इग्नोर किया. उन्होंने अमाल संग हुई पहली बातचीत को रिवील किया. मालती ने कहा- तुमने कहा था हैलो गॉर्जियस.
Photo: Instagram @maltichahar
और बस उसके बाद जो तूने मेरे बारे में भला बुरा कहा है यहां पर. अमाल ने मालती संग हुई इस बातचीत से इनकार किया तो एक्ट्रेस हंसने लगीं और पूछा- तो तुमने मुझे कभी गॉर्जियस नहीं कहा?
Photo: Screengrab
अमाल ने मालती को कहा कि तुम बिना बात के कितना झूठ बोलती हो. ये सुनकर मालती जोर से हंसने लगती हैं. उन्होंने कहा- बाहर तारीफ और यहां पर बेइज्जती.
Photo: Instagram @maltichahar
सिंगर ने मालती के किसी दावे पर हामी नहीं भरी. बाद में अमाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मालती का बाहर की बातें करना उन्हें पसंद नहीं आया.
Photo: Instagram @maltichahar