क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन संग रिश्ते में सिंगर? पहली बार तोड़ी चुप्पी- हम दोनों... 

13 DEC 2025

Photo: Instagram @amaal_mallik

बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर को लिंक किया गया था. 

मालती के बारे में बोले अमाल

Photo: Screengrab

दरअसल, शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के बाद मालती ने कहा था कि वो अमाल मलिक को पहले से जानती हैं. उनके परिवार को भी अमाल संग उनके रिश्ते के बारे में पता है.

Photo: Screengrab

ऐसे में कई लोगों को लगा था कि अमाल और मालती रिश्ते में हैं. अब पहली बार अमाल मलिक ने मालती संग रिश्ते पर चु्प्पी तोड़ी है.

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल ने फिल्मीज्ञान संग बातचीत में कहा- किसी भी लड़की के साथ मेरा फ्रेंडली बॉन्ड से ज्यादा कुछ नहीं था. 

Credit: Credit name

'हां, हम लोग दोस्त रह चुके हैं. लेकिन हमारे बीच कोई भी रोमांटिक एंगल नहीं था. '

Photo: Screengrab

'एक रिस्पेक्ट थी कि मैं बाहर से जानता हूं. जहां बेकार की बातें बोलीं, मैं वहां उनसे (मालती से) लड़ा भी हूं. '

Photo: Screengrab

बता दें कि अमाल से पहले मालती भी रिश्ते की बात से इनकार कर चुकी हैं. शो से बाहर निकलने से पहले दोनों के बीच लड़ाई भी हो गई थी. अब शो खत्म होने के बाद दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा. 

Photo: Screengrab