05 DEC 2025
Photo: x/@darbar_awez
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शिल शो 'बिग बॉस 19' के फिनाले में अब बस दो दिन ही बचे हैं और टॉप 5 फाइनल कंटेस्टेंट्स भी मिल चुके हैं.
Photo: x/@HotstarReality
फाइनलिस्ट में एक नाम सिंगर-म्यूजिशियन अमाल मलिक का नाम भी शामिल हैं. हालांकि उनका ये फाइनल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा.
Photo: x/@HotstarReality
अमाल की शो में घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी तीखी नोकझोंक हुई. जिसमें एक नाम आवेज दरबार का भी है.
Photo: x/@HotstarReality
वहीं अब आवेज दरबार ने अमाल मलिक के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसके साथ ही बिग बॉस पर भी सवाल उठा दिए है.
Photo: x/@darbar_awez
टीवी कट के साथ बातचीत में आवेज ने कहा, 'अमाल क्या कर रहा है, गाना गा रहा है. मुझे बोला गया कि ये डांसिंग शो नहीं है और खुद सिंगिंग शो बनाकर बैठे हो वहां.'
Photo: x/@darbar_awez
'मुझे कहा गया कि आप स्टैंड नहीं लेते हो, अमाल तो खुद लेटा हुआ है. मेरे लिए तो नैरेटिव सेट किया गया लेकिन मैं खुदका और सभी का स्टैंड ले रहा था, लेकिन अमाल कर क्या रहा है?'
Photo: x/@darbar_awez
आवेज ने कहा, 'अमाल बस सोया है और गाना गा रहा है. बिग बॉस में किसी का झगड़ा होता है तो उन लोग (मेकर्स) उसे गाना गाते हुए दिखाते हैं. सुबह का गाना हटाकर, उसका गाना बज रहा है.'
Photo: x/@HotstarReality
आखिरी में आवेज ने कहा, 'अगर ऐसा ही था तो मैं भी गाना गा लेता, मुझे भी आता है. मेकर्स अगर मुझे बोल देते तो मैं भी गाता. लेकिन बिग बॉस जैसा भी चल रहा, सही नहीं चल रहा है.'
Photo: x/@darbar_awez