6 DEC 2025
Photo: Instagram @maltichahar
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बिग बॉस 19 से बाहर हो चुकी हैं. शो में उनकी जर्नी बेहतरीन रही.
Photo: Instagram @maltichahar
बिग बॉस में मालती का नाम सिंगर अमाल मलिक संग जुड़ा था, क्योंकि मालती ने कहा था कि वो अमाल को पहले से ही जानती हैं. बाहर दोनों मिल चुके हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती के दावों के बाद हर किसी को लगा था कि वही अमाल की गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि, शो में अमाल ने इस बात से इनकार किया था.
Photo: Screengrab
अब शो से बाहर निकलने के बाद मालती से फिल्मीज्ञान संग बातचीत में पूछा गया कि क्या वो अमाल की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं?
Photo: Instagram @maltichahar
इसपर मालती ने जवाब दिया- उसने (अमाल ) शो में नैरेटिव बताया कि बाहर उसकी गर्लफ्रेंड है, जिससे वो प्यार करता है. वो है भी या नहीं, ये उससे पूछो.
Photo: Instagram @maltichahar
'वो मुझसे इतना डरता क्यों था? ये भी उसेस पूछो. अगर मैंने बोला की हम एक दूसरे को जानते हैं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है? '
Photo: Instagram @maltichahar
'उसको इस बात में भी क्यों डर लग रहा है. हम वाकई में एक दूसरे को जानते थे. उसने बाद में इस बात को माना भी है. फिर वो डर क्यों रहा था?'
Photo: Instagram @maltichahar
वहीं, अमाल की गर्लफ्रेंड होने के सवाल पर मालती पिंकविला से बोलीं- मैं शो शुरू होने से 3 महीने पहले से ही अमाल को जानती हूं, तो मैं उसकी गर्लफ्रेंड कैसे हो सकती हूं.
Photo: Instagram @maltichahar
'इतना टाइम तो एक इंसान को जानने में निकल जाता है. उसके बाद ही डेट करते हैं. हमारे बीच जानने-पहचानने वाला ही फेज था. मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं थी. '
Photo: Instagram @maltichahar
अब मालती संग रिश्ते पर अमाल का क्या रिएक्शन होगा, ये तो अमाल शो से बाहर निकलकर ही बता सकते हैं.
Photo: Instagram @maltichahar