scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Lava के नए ब्लूटूथ ईयरफोन्स 30 घंटे की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Lava Probuds N1
  • 1/6

Lava Probuds N1 नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसमें डुअल कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है. Lava Probuds N1 में बैलेंस्ड बेस ऑफर करने के लिए 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. यूजर्स को कॉल आने पर वाइब्रेशन अलर्ट्स भी मिलेंगे.

Lava Probuds N1
  • 2/6

Lava Probuds N1 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. इसे चारकोल ग्रे और बेरी ब्लू वाले कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे लावा ई-स्टोर और ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. कंपनी इस प्रोडक्ट पर ग्राहकों को वन-ईयर रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है.

Lava Probuds N1
  • 3/6

Lava Probuds N1 के स्पेसिफिकेशन्स

ये लावा के पहले नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन्स हैं. इनमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये डिवाइस मेटल और सिलिकॉन से बनी हुई है. यहां ईयरबड्स मैग्नेटिक हैं. ताकी इस्तेमाल ना होने पर इन्हें आपस में चिपका कर रखा जा सके.

Advertisement
Lava Probuds N1
  • 4/6

Lava Probuds N1 डुअल कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. ऐसे में इसे एक ही समय में दो डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है.

Lava Probuds N1
  • 5/6

इस नेकबैंड पैटर्न वाले ईयरफोन्स में कॉल आने पर यूजर्स को व्राइब्रेशन अलर्ट्स मिलेंगे. ये ईयरफोन्स IPX5 रेटेड हैं और स्वेटप्रूफ और वाटर रेसिस्टेंट हैं. इनमें हैंड्स-फ्री कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Lava Probuds N1
  • 6/6

Lava Probuds N1 की बैटरी 220mAh की है और इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही 20 मिनट चार्ज कर यूजर्स इसे 8 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement