scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया

राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 1/16
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवरों में विकेट गंवाने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 2/16
जेम्स ट्रेडवेल ने 44 रन देकर चार विकेट चटकाए. इस ऑफ स्पिनर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए भारत के शीर्ष चार स्कोरर युवराज सिंह (61), गौतम गंभीर (52), सुरेश रैना (50) और अजिंक्य रहाणे (47) को पवेलियन भेजा.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 3/16
युवराज सिंह 61 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भारत की जीत के लिए नाकाफी रही.
Advertisement
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 4/16
युवराज सिंह 54 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान युवी ने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 5/16
टीम इंडिया को गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरुआत दिलाई. गंभीर ने अर्धशतकीय पारी खेली.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 6/16
गौतम गंभीर ने 52 गेंदो पर 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान गंभीर ने सात चौके जड़े.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 7/16
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को गंभीर (52) और रहाणे (47) की सलामी जोड़ी ने 96 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन ये दोनों छह रन के भीतर पवेलियन लौट गए.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 8/16
अजिंक्य रहाणे ने 47 रनों पारी खेली. और इस दौरान 6 चौके जड़े.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 9/16
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले से नाकाम रहे और महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Advertisement
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 10/16
सुरेश रैना ने एलिस्टेयर कुक को आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई थी.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 11/16
इयान बेल ने 96 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेलकर विशाल लक्ष्य की नींव रखी.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 12/16
एलिस्टेयर कुक ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 13/16
इंग्लैंड ने इयान बेल (85) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (75) के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकार्ड 158 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 14/16
कुक ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का भी जड़ा.
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 15/16
इयान बेल ने शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी.
Advertisement
राजकोट वनडेः रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया
  • 16/16
बेल ने 96 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जबकि कुक ने 83 गेंद में 11 चौके और एक छक्का जड़ा
Advertisement
Advertisement