scorecardresearch
 

IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने 2 विकेट गंवाकर बनाए 174 रन, राहुल-गिल शतक के करीब

ENG vs IND, 4th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और शुभमन गिल फिफ्टी लगाकर नाबाद हैं.

Advertisement
X
केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला.
केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला.

India vs England 4th Test Day 4: भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा. इंग्लैंड की पहली पारी 669 के स्कोर पर सिमटी. इंग्लैंड ने 311 रनों की लीड बनाई थी. 

इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही है. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 174 रन बना लिए. गिल नाबाद 78 और केएल राहुल नाबाद 87 रन बनाकर लौटे. भारत अभी इंग्लैंड की लीड से 137 रन पीछे है. 

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे. मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' से कम नहीं है. अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो इंग्लैंड की टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.

ऐसी रही भारत की दूसरी पारी

Advertisement
बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच रूट, बोल्ड वोक्स 0
साई सुदर्शन कैच ब्रूक, बोल्ड क्रिस वोक्स 0
शुभमन गिल नाबाद 78
केएल राहुल नाबाद 87

विकेट पतन- 0-1 (यशस्वी जयसवाल, 0.4), 0-2 (साई सुदर्शन, 0.5)

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच केएल राहुल, बोल्ड रवींद्र जडेजा 84
बेन डकेट कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड अंशुल कम्बोज 94
ओली पोप कैच केएल राहुल, बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 71
जो रूट स्टम्प ध्रुव जुरेल (sub), बोल्ड रवींद्र जडेजा 150
हैरी ब्रूक स्टम्प ध्रुव जुरेल (sub), बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 03
बेन स्टोक्स कैच सुदर्शन, बोल्ड जडेजा 141
जेमी स्मिथ कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड जसप्रीत बुमराह 09
लियाम डॉसन बोल्ड, बुमराह 26
क्रिस वोक्स बोल्ड मोहम्मद सिराज 4
ब्रायडन कार्स कैच सिराज, बोल्ड जडेजा 47

विकेट पतन: 166-1 (ज़ैक क्रॉली, 31.6), 197-2 (बेन डकेट, 38.1), 341-3 (ओली पोप, 76.1), 349-4 (हैरी ब्रुक, 80.1), 499-5 (जो रूट, 119.2), 515-6 (जेमी स्मिथ, 124.1), 528-7 (क्रिस वोक्स, 129.1), 563-8 (लियाम डॉसन, 139.3), 658-9 (बेन स्टोक्स, 155.3), 669-10 (ब्रायडन कार्स, 157.1)

भारत की पहली पारी: सुदर्शन-पंत-यशस्वी के अर्धशतक
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 61 रन साई सुदर्शन ने बनाए. वहीं यशस्वी जायसवाल (58 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (54 रन) भी अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहे. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (46 रन) और शार्दुल ठाकुर (41 रन) के बल्ले से भी उपयोगी रन निकले. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट झटके. वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को तीन सफलताएं हासिल हुईं.

Advertisement

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (358/10, 114.1 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड लियाम डॉसन 58
केएल राहुल कैच जैक क्राउली, बोल्ड क्रिस वोक्स 46
साई सुदर्शन कैच ब्रायडन कार्स, बोल्ड बेन स्टोक्स 61
शुभमन गिल LBW बेन स्टोक्स 12
ऋषभ पंत बोल्ड जोफ्रा आर्चर 54
शार्दुल ठाकुर कैच बेन डकेट, बोल्ड बेन स्टोक्स 41
रवींद्र जडेजा कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड जोफ्रा आर्चर 20
वॉशिंगटन सुंदर कैच क्रिस वोक्स, बोल्ड बेन स्टोक्स 27
अंशुल कम्बोज कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 00
जसप्रीत बुमराह कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोफ्रा आर्चर 4
मोहम्मद सिराज नाबाद 5*

विकेट पतनः 94-1 (केएल राहुल, 29.6 ओवर), 120-2 (यशस्वी जायसवाल, 40.1 ओवर), 140-3 (शुभमन गिल, 49.1 ओवर), 235-4 (साई सुदर्शन, 73.5 ओवर), 266-5 (रवींद्र जडेजा, 84.5 ओवर), 314-6 (शार्दुल ठाकुर, 101.4 ओवर), 337-7 (वॉशिंगटन सुंदर, 109.2 ओवर), 337-8 (अंशुल कम्बोज , 109.5 ओवर), 349-9 (ऋषभ पंत, 112.3 ओवर), 358-10 (जसप्रीत बुमराह, 114.1 ओवर).

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/केटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड (मैनचेस्टर)
कुल  टेस्ट मैच: 9
भारत ने जीते: 0
इंग्लैंड ने जीते: 4
ड्रॉ: 5

इंग्लैंड का रिकॉर्ड (ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान)
कुल टेस्ट मैच:85
इंग्लैंड ने जीते: 33
इंग्लैंड ने हारे: 15
ड्रॉ: 36

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement