मेष- सेहत का ध्यान रखें. धन की हानी से बचें. यात्रा में सावधानी रखें. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग-पीला.
वृषभ- मानसिक तनाव कम होगा. परिवार में मंगल कार्य होगा. धन लाभ के योग हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग-नीला.
मिथुन- परिवार में खुशहाली आएगी. संतान पक्ष से सुख मिलेगा. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. भगवान गणेश को लड्डू अर्पित करें. शुभ रंग-आसमानी.
कर्क- मानसिक तनाव दूर होगा. धन लाभ के योग हैं. करियर की समस्याएं हल होंगी. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग-क्रीम.
सिंह- मानसिक तनाव हो सकता है. करियर में लापरवाही न करें. हड्डियों की समस्या पर ध्यान दें. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. शुभ रंग-धानी.
कन्या- पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. करियर में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. गणेश जी की उपासना करें. शुभ रंग-सफ़ेद.
तुला- रुका हुआ धन प्रप्त होगा. संपत्ति लाभ के योग हैं. मान सम्मान मिलेगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग-नीला.
वृश्चिक- यात्रा के योग हैं. धन लाभ के योग हैं. मान सम्मान बढ़ता जाएगा. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग-हरा.
धनु- परिवार में व्यस्तता रहेगी. धन के नुकसान से बचें. करियर में लापरवाही न करें. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. शुभ रंग-सफ़ेद.
मकर- करोबार में सुधार होगा. दौड़ भाग बढ़ी रहेगी. धन लाभ के योग हैं. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग-हरा.
कुंभ- स्वास्थ्य में सुधार होता जाएगा. महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. रुका हुआ धन मिलेगा. किसी निर्धन को धन का दान करें.