20 समिट की जोरदार शुरुआत होने वाली है और भारत पूरी तरह इस भव्य आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है.जाहिर है सबसे बड़ा काफिला बाइडेन का ही होगा. इस काफिले में अमेरिकी राष्ट्रपति की ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' (The Beast) भी शामिल होगी, जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है.
During his visit to the national capital, Biden will travel in 'The Beast' -- the US Presidential Cadillac, that will be flown to India from the US in a Boeing C-17 Globemaster III.