ये तस्वीरें राजस्थान के जयपुर ज़िले से आई हैं, जहां देर रात चौमूं कस्बे में हिंसा भड़क गई. हिंसा भड़कने का कारण ये था कि पुलिस एक मस्जिद के बाहर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती थी. पुलिस के मुताबिक उसने मस्जिद के संचालकों को इसकी सूचना भी दी थी और उन्हें ये बताया था कि मस्जिद के बाहर सड़क किनारे जो पत्थर रखे गए हैं, वो नियमों के खिलाफ हैं. देखें
17 साल बाद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया के बेटे तारिक रहमान अपने परिवार के साथ लंदन से ढाका लौटे हैं। माना जा रहा है कि वो BNP की तरफ से 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. ये समय का चक्र ही है कि जब तारिक रहमान 17 साल पहले बांग्लादेश से निर्वासित हुए थे, तब शेख हसीना को प्रधानमंत्री की कुर्सी मिली थी. आज जब शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं, तब तारिक रहमान प्रधानमंत्री बनने के लिए ढाका वापस लौट आए हैं.
हमारा आज का पहला विश्लेषण उस टारगेट किलिंग के खिलाफ होगा, जिसमें बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. आज 6 दिन बाद भी बांग्लादेश में हालात सुधरे नहीं है. चटगांव में कुछ अज्ञात लोगों ने हिन्दू परिवारों के घरों को आग लगा दी है. और ढाका में हिन्दुओं के खिलाफ नारे लगाए गए हैं. विभाजन से पहले बांग्लादेश के यही हिंदू भारत के हिंदू माने जाते थे लेकिन आज इन हिन्दुओं को डर है कि धीरे धीरे नफरत की ये आग उन तक भी पहुंचेगी और एक दिन बांग्लादेश से सभी हिन्दुओं को सफाया हो जाएगा.
जिस देश की कमान इस्लामिक कट्टरपंथियों के हाथों में हो, वहां के अल्पसंख्यक समुदाय का सुकून छिनना तय है. बांग्लादेश इसका जीता-जागता उदाहरण है. जिस हिंसक भीड़ ने दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग की थी, उस भीड़ से वो लोग कैसे हार गए, जो दीपू को इंसाफ दिलाना चाहते हैं. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भीड़ ने दीपू दास की इसलिए मॉब लिंचिंग की क्योंकि उन पर पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान करने का आरोप था. लेकिन अब बांग्लादेश की पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया है कि उसे दीपू पर लगे किसी भी आरोप का सबूत नहीं मिला है. इस पर ना तो किसी ने All Eyes On Bangladesh की मुहिम चलाई और ना ही किसी ने Hindu Lives Matter का नारा लगाया. क्या बांग्लादेश के 1 करोड़ 30 लाख अल्पसंख्यक हिंदुओं की जान की कोई कीमत नहीं? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
बांग्लादेश में पिछले साल उठी चिंगारी अब ज्वालामुखी में बदल चुकी है, जिसमें अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्याओं से लेकर भारत विरोधी भावनाओं तक सब शामिल है. बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ने एक हिंदू मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी, और पुलिस-सेना के सामने नाच-नाच कर जश्न मनाया. दूसरी तरफ, वहां अज्ञात लोगों ने छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या कर दी. जिसके बाद बांग्लादेश में हिंसा, आगजनी और बवाल फिर से शुरू हो गया. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
आज मैं आपको उस हवा में लेकर चलूंगी जिसकी दवा पूरी दिल्ली खोज रही है. कुछ दिन पहले तक सुबह उठकर टीवी और अखबार में 'आज का राशिफल' देखने वाले... अब सुबह उठकर सबसे पहले 'आज का AQI' चेक कर रहे हैं. 'दिल्ली अब दूर नहीं' कहने वाले.. अब कह रहे हैं कि कुछ दिन दिल्ली से दूर रहें तो ही अच्छा है. अब दिल्ली में सांस लेना ही 'सेहत' पर भारी है... सोचिए ये कितनी गंभीर बीमारी है? इस बीमारी का इलाज खोजने के लिए मैं खुद दिल्ली के घनघोर प्रदूषण और खतरे के निशान से ऊपर बहते AQI में पहुंची ताकि आपको ये बता सकें कि आज दिल्ली का किस हद तक दम घुट रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन से आई तस्वीरों को देखकर कार वाली कूटनीति की जमकर चर्चा हो रही है. जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला ने खुद गाड़ी चलाई और पीएम मोदी उनके साथ वाली सीट पर बैठे हुए थे. इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली में रशिया के राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक ही कार में बैठकर आए थे. अमेरिका और इजरायल में भी उनकी कार वाली डिप्लोमेसी देखने को मिली थी. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले में 16 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात ये है कि जिन दो आतंकियों ने ये हमला किया वो पाकिस्तानी मूल के बाप-बेटे बताए जा रहे हैं जिन्होंने इस्लामिक जिहाद के लिए यहूदियों के त्योहार के दौरान के हमला किया. ये तस्वीरें इसी साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की याद दिलाती हैं. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जहां बाबरी मस्जिद की नींव रखी गई, वहां एक साथ हजारों लोगों ने जुमे की नमाज अदा की. बंगाल में हुमायूं कबीर को लगता है कि चुनावों से पहले बाबरी मस्जिद का ऐलान करने का दांव उन्हें बंगाल चुनावों में किंग मेकर बना देगा. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अब्दुल अलीम खान ने कहा है कि पाकिस्तान के 4 बड़े प्रांतों को बहुत जल्द 12 छोटे-छोटे प्रांतों में बांटा जा सकता है. पाकिस्तान की सरकार और सेना अपने देश के टुकड़े-टुकड़े क्यों करना चाहती है और क्या इसकी वजह से पाकिस्तान में एक नए गृह युद्ध की शुरुआत होने वाली है?
आज सबसे पहले हम पाकिस्तान के एक नए झूठ की पोल खोलेंगे और पाकिस्तान के नए-नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बने असीम मुनीर की धमकी के बारे में आपको बताएंगे. हास्यास्पद बात ये है कि पद संभालने के बाद असीम मुनीर को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. और इसके साथ ही भारत के साथ हुए युद्ध को लेकर बड़े-बड़े ख्याली दावे किये गए. आज के इस विश्लेषण में हम पाकिस्तान का हर भ्रम तोड़ेंगे और बताएंगे कि पाकिस्तान, भारत का मुकाबला ना कभी कर पाया है और ना कर पाएगा. इसके साथ ये भी आपको बताएंगे कि आखिर पाकिस्तान के लोग Google पर भारत के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को क्यों खोज रहे हैं?
आज सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि अगर कोई रोहिंग्या मुसलमान या बांग्लादेशी घुसपैठिया अवैध रूप से उत्तर प्रदेश में रह रहा है, तो उसके लिए बहुत बड़ी मुसीबत पैदा होने वाली है. क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, भारत का सबसे बड़ा डिटेंशन सेंटर बनवा रहे हैं, जो क्षमता के मामले में तिहाड़ जेल से भी बड़ा होगा. और इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों को भी एक टास्क दिया है, जिसमें उन्हें अवैध घुसपैठियों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करना है.
आज पूरी दुनिया में भारत और रशिया की दोस्ती की चर्चा हो रही है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने एक ध्रुव तारे जैसा बताया है. इसका मतलब ये है कि ये दोस्ती स्थिर है, अडिग है, भरोसेमंद है, दिशा दिखाने वाली है और हर परिस्थिति में साथ खड़ी रहने वाली है. और आज ये दोस्ती पूरी दुनिया में इसी तरह से एक ध्रुव तारे की तरह स्थिर दिखते हुए चमक रही है. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं. उनका यह तीस घंटे का दौरा बेहद खास है क्योंकि यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार वे भारत आ रहे हैं. इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ आयात व्यापार और दोनों देशों के आर्थिक सहयोग पर चर्चा होगी. पुतिन ने भारत और चीन को अपना सबसे बड़ा साझेदार बताया है जबकि यूरोप को चेतावनी दी है. भारत ने पश्चिमी दबावों को झेलते हुए पुतिन को बुलाया है, जो भारत की स्वायत्त नीति का संकेत है.
साल 2021 में जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर आए थे. उस वक्त भी पूरी दुनिया में S-400 की चर्चा हो रही थी, जिसे पहली बार रशिया ने भारत को सौंपा था. और इस बार भी जब राष्ट्रपति पुतिन भारत के दौरे पर आ रहे हैं, तब भी पूरी दुनिया में S-400 की चर्चा हो रही है और कारण ये है कि भारत ने रशिया से पांच और नए S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने का फैसला किया है. ऐम्बियंस- S-400 से हमले का एक फाइल शॉट Gfx S-400 भारत में S-400 को सुदर्शन चक्र भी कहा जाता है, जो भगवान श्री कृष्ण के उस सुदर्शन चक्र से प्रेरित है, जिसे वो अपनी छोटी उंगली पर धारण करते थे और इसे सभी दिव्य शस्त्रों में सबसे खतरनाक माना जाता था।
आज सबसे पहले हम आपको ये बताएंगे कि आखिर दिल्ली के बाद अब कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में नक्सल प्रेमी गैंग कहां से आ गया? जादवपुर यूनिवर्सिटी की दीवारों पर उन नक्सलियों का नाम लिखा गया है, जिन्होंने हमारे देश के जवानों को शहीद किया. इससे पहले दिल्ली में कुछ लोगों ने प्रदूषण के नाम पर प्रदर्शन किया और उसमें नक्सली हिडमा के समर्थन में नारेबाजी की और उसे अपना हीरो बताया.
जिस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है.. उस वक्त आतंकियों की शरणस्थली पाकिस्तान गृहयुद्ध के मुहाने पर है. और सब ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या हो चुकी है, या जल्द ही फांसी देने की तैयारी है? दूसरी तरफ इमरान खान की बहन ने कहा है कि अगर इमरान का बाल भी बांका हुआ तो इमरान का कोई भी दुश्मन नहीं बचेगा. इस वक्त पाकिस्तान में इमरान के सबसे बड़े दुश्मन आसिम मुनीर हैं, जिनके इशारे पर अब पाकिस्तान की तीनों सेनाएं काम करेंगी.
अमेरिका में व्हाइट हाउस से मात्र 600 मीटर दूर आतंकी हमला हुआ है. जिसमें एक हमलावर ने National Guard के दो जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिस शख्स ने हमला किया उसे अफगानिस्तान का नागरिक बताया जा रहा है. अब अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने अमेरिका में सभी अफगानियों की जांच के आदेश दिये हैं. लेकिन अफगानिस्तान ने इस घटना को लेकर पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि ये हमला पाकिस्तान की ISI ने कराया है ताकि अफगानिस्तान को बदनाम किया जा सके और अमेरिका अफगानिस्तान पर कार्रवाई करे.
आज सबसे पहले हम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर किये जा रहे दावों का सत्य जानने की कोशिश करेंगे. पिछले तीन सालों से जेल में बंद इमरान खान को लेकर कहा जा रहा है कि कैद में ही रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मौत हो चुकी है और उनके शव को कहीं और भेजा जा चुका है.
राम मंदिर का निर्माण कार्य संपूर्ण होने के बाद मंदिर के मुख्य शिखर पर सूर्यवंश की पताका यानि धर्मध्वजा फहराने की. लगभग 500 साल बाद लाखों लोगों की ये आस पूरी हुई. और प्रधानमंत्री मोदी इस 'अविस्मरणीय' क्षण के गवाह बने. आज आपको प्रधानमंत्री मोदी का वो संबोधन भी सुनवाएंगे, जिसमें उन्होंने अंग्रेज अफसर मैकाले का भी ज़िक्र किया और ये कहा कि मैकाले ने भारत को मानसिक रूप से गुलाम बनाया और लोगों के दिमाग में ये बिठाया कि पश्चिमी संस्कृति और पश्चिमी देशों की पढ़ाई भारत की पारंपरिक शिक्षा नीति से बहुत आगे है.