scorecardresearch
 

मेघालय से Raja का वो 'आखिरी कॉल', इंदौर में इंतजार कर रही मां ने पूछा था- कब लौटोगे?

यह बातचीत राजा के लापता होने से कुछ समय पहले की मानी जा रही है. राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, 20 मई को मेघालय गए थे. 23 मई को वे सोहरा के नोंग्रियाट गांव में 'लिविंग रूट ब्रिज' देखने के बाद लापता हो गए थे.

Advertisement
X
मां के साथ राजा की आखिरी बातचीत.
मां के साथ राजा की आखिरी बातचीत.

मेघालय में हनीमून के लिए गए इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने का मामला और गंभीर हो गया है. 11 दिन की तलाश के बाद मेघालय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में एक गहरी खाई में मिला. पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की हत्या की गई थी और उनकी पहचान दाहिने हाथ पर बने 'राजा' नाम के टैटू से हुई. हालांकि, उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच, राजा की अपनी मां के साथ फोन पर हुई आखिरी बातचीत का ऑडियो सामने आया है, जिसने इस पूरी घटना को और मार्मिक बना दिया है.

Advertisement

ऑडियो में राजा की मां पूछती हैं, "क्या कर रहे हो? ऊपर हो या नीचे आ गए पहाड़ से?" राजा जवाब देते हैं, "अभी पहुंचा हूं." मां के खाने के बारे में पूछने पर राजा कहते हैं, "अभी तो फल खा रहे हैं, अब निकलेंगे यहां से."

मां बताती हैं कि वह खाना बना रही थीं और उन्हें बच्चों की याद आ रही थी. जब मां पूछती हैं कि वे ऊपर क्यों गए थे, राजा जवाब देते हैं, "झरना देखने गए थे."

मां के वीडियो न भेजने की शिकायत पर राजा कहते हैं, "इंटरनेट नहीं चल रहा है, इसलिए वीडियो नहीं भेज रहे." आखिर में, मां के पूछने पर कि कितने दिन बचे हैं, राजा बताते हैं, "2 दिन और बचे हैं."

सुनें ऑडियो

यह बातचीत राजा के लापता होने से कुछ समय पहले की मानी जा रही है. राजा और सोनम, जिनकी शादी 11 मई को हुई थी, 20 मई को मेघालय गए थे. 23 मई को वे सोहरा के नोंग्रियाट गांव में 'लिविंग रूट ब्रिज' देखने के बाद लापता हो गए थे.

Advertisement

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है और सोनम की तलाश में ड्रोन और विशेष टीमें लगी हैं. इस घटना ने इंदौर में शोक की लहर पैदा कर दी है और परिवार ने मामले की CBI जांच की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement