scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • राजा-सोनम रघुवंशी केस

राजा-सोनम रघुवंशी केस

राजा-सोनम रघुवंशी केस

राजा-सोनम रघुवंशी केस

24 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी 29 वर्ष के राजा मेघालय के शिलॉन्ग में मृत पाए गए और उकी पत्नी सोनम रघुवंशी लापता थीं. राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी. 20 मई को दोनों शिलॉन्ग हनीमून के लिए निकले, लेकिन 23 मई से उनका कोई संपर्क नहीं था. अगले ही दिन उनकी स्कूटी सोहरा पास लावारिस हालत में मिली और 2 जून को राजा का शव पहाड़ी की एक खाई में बरामद हुआ, जिसके बाद हत्या की पुष्टि की गई.

काफी छानबीन के बाद फरार सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया. सोनम ने सरेंडर कर दिया (Raja Sonam Raghuvanshi Case).

मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है. 22–23 मई की रात्रि का सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम होटल से निकलते दिखे. इसी दौरान होटल मेनेजर ने राजा का बैग होटल में छोड़कर बाहर जाते देखा गया था. फुटेज में एक संदिग्ध लाल कार दोनों का पीछा करती नजर आई. एक स्थानीय गाइड अल्बर्ट पी.डी. ने बताया कि वे 23/22 मई को चार पुरुषों (राजा-सोनम सहित तीन अन्य) को साथ लेकर घूमते थे और सोनम पीछे चल रही थी. 

 

और पढ़ें

राजा-सोनम रघुवंशी केस न्यूज़

Advertisement
Advertisement