मेघालय पुलिस ने पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में लापता इंदौर के नवविवाहित जोड़े की तलाश के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात किया है. मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने मंगलवार की रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
मेघालय गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार की शाम से लापता कपल की तलाश के लिए ड्रोन और विशेष K9 डॉग स्क्वॉड को लगाया गया है. कपल जिस लिविंग रूट ब्रिज पर एक रात रुके थे, वहां तलाशी के लिए तीन खोजी दलों की सहायता के लिए ड्रोन और K9 इकाइयों को तैनात किया गया.
पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 22 मई को मावलखियात गांव पहुंचे और सोहरा पुलिस थाने के तहत नोंग्रियात गांव में लिविंग रूट ब्रिज देखने के लिए एक स्कूटर किराए पर लिया. कपल ने एक रात होमस्टे में बिताई और अगले दिन मावलखियात लौटने के लिए चेक-आउट किया.
मेघायल पुलिस के अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा सड़क के किनारे एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्रारंभिक तलाशी अभियान शुरू किया गया.
तलाशी और बचाव अभियान में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''अभी तक कपल की गतिविधियों की पुष्टि करने वाली कोई सत्यापित जानकारी नहीं मिली है और उनका फोन भी बंद है.''
मुख्यमंत्री के करीबी सूत्र ने बताया, ''संगमा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की और लापता दंपत्ति का पता लगाने के लिए मेघालय पुलिस और सभी संबंधित पक्षों से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.''
पुलिस ने बताया कि तीन टीमें सुबह 9 बजे से सूर्यास्त तक नोंग्रियात, मावसाहेव और वेइसाडोंग इलाकों में तैनात रहीं. तलाशी अभियान को शिलांग-सोहरा सड़क के किनारे की घाटियों तक चलाया जाएगा.