scorecardresearch
 
Advertisement

पायलट के बेहद नजदीकी MLA भी पहुंचे सीएम आवास! देखें क्या बोले विधायक

पायलट के बेहद नजदीकी MLA भी पहुंचे सीएम आवास! देखें क्या बोले विधायक

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब से कुछ देर में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इस बीच सचिन पायलट के करीबी माने जा रहे दानिश अबरार भी अशोक गहलोत की बैठक में पहुंचे हैं. इस वीडियो में देखें राजस्थान में चल रही सियासी हलचल पर क्या बोले दानिश अबरार.

Sachin Pilot, the Deputy Chief Minister of Rajasthan who claims the support of 30 MLAs, has refused to attend a key meeting of Congress MLAs called by Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot today. Though, Danish Abrar, loyal to Sachin Pilot, has reached Gehlot residence for the meet.

Advertisement
Advertisement