scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया केस: फांसी से बचने के लिए दोषी अक्षय ने चली ये नई चाल

निर्भया केस: फांसी से बचने के लिए दोषी अक्षय ने चली ये नई चाल

निर्भया मामले में दिल्ली सरकार ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल करके डेथ वारंट जारी करने की मांग की है. कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर कल दोपहर दो बजे सुनवाई का वक्त तय किया है. दिल्ली सरकार के तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि अक्षय की दया याचिका खारिज होने के बाद अब किसी भी दोषी की कोई याचिका कहीं भी लंबित नहीं बची है. लिहाजा पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले में नया डेथ वारंट जारी करके फांसी की तारीख तय करे. देखें ये रिपोर्ट.

Delhi Government has filed a petition in Patiala House Court regarding a fresh death warrant for convicts of Nirbhaya gangrape murder case. Though, convict Akshay has found a new way to delay the execution. He has written another letter to the President.

Advertisement
Advertisement