scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात: मंत्री के बेटे को सबक सिखाने वाली लेडी सिंघम सुनीता यादव को पंगा महंगा पड़ा!

गुजरात: मंत्री के बेटे को सबक सिखाने वाली लेडी सिंघम सुनीता यादव को पंगा महंगा पड़ा!

गुजरात पुलिस की शेरनी ने एक मंत्री के बेटे को सबक सिखा दिया. यही नहीं मंत्री जी को भी नसीहत दे डाली कि आपका बेटा है तो उसे कानून तोड़ने का हक नहीं मिल गया. लेडी सिंघम को सिस्टम के खिलाफ जाने का खामियाजा तो चुकाना पड़ा, लेकिन उसकी बहादुरी को सोशल मीडिया झुककर सलाम कर रहा है. दरअसल, सूरत के वारछा थाने के मानगढ़ चौक पर अनलॉक-2 के तहत कर्फ़्यू लगा था. इस बीच सड़क पर गुजरती कार को एलआरडी सुनीता यादव ने रोक दिया. कार में सवार लोग उन्हें गुजरात के स्वास्थ्य राज्य मंत्री कुमार भाई कानानी की धौंस देने लगे. यही नहीं कार सवारों ने मंत्री के बेटे प्रकाश कानानी को फ़ोन करके बुला लिया. मंत्री का बेटा जैसे ही पहुंचा तो कार पर एमएलए लिखी तख्ती देख सुनीता यादव ने सवालों की झ़ड़ी लगा दी. इसके बाद सुनीता ने राज्यमंत्री से भी फोन पर बातचीत की। सुनीता ने दो टूक में मंत्री जी को समझा दिया कि आप कानून से बढ़कर नहीं हैं. देखें वीडियो.

Surat city constable Sunita Yadav is now a social media sensation. She stood her ground, took on a Gujarat minister Kumar Kanani & his VVIP brat for violating lockdown rules in the state. Now, being hailed as the lady Singham for schooling a VVIP neta's son, Sunita Yadav says she was threatened & abused. She has now resigned but has set an example for dealing with the highly & mighty.

Advertisement
Advertisement