scorecardresearch
 
Advertisement

60 High-tech मशीनों से पूरी दिल्ली का होगा सैनिटाइजेशन- CM केजरीवाल

60 High-tech मशीनों से पूरी दिल्ली का होगा सैनिटाइजेशन- CM केजरीवाल

देश में कोरोना महामारी का संकट बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना के 8 हजार 356 मामले सामने आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में कोरोना की स्थति के बारे में बताया. सीएम कोजरीवाल ने कहा कि अब तक 273 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में 33 इलाकों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. सबसे जरूरी है कि सभी घरों में सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिनमें थोड़े भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उसपर निगरानी रखी जा रही है, जिससे संक्रमण ना फैले. क्या कुछ कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जानने के लिए देखिए वीडियो.

Delhi Chief Minister Arvind Kjeriwal in a press conference said that special attention is being paid to the 33 areas which are sealed to stop infection. Every individual in all houses is being screened. Watch video to know what Delhi CM said.

Advertisement
Advertisement