इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 20 ट्रेनी जजों को सस्पेंड कर दिया है. इन सभी पर एक लड़की के साथ बदतमीजी करने का आरोप है.
ट्रेनी जजों पर लगे आरोप की जांच के लिए हाई कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने जांच में आरोप को सही पाया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.Allahabad High Court suspends 20 trainee judges after inquiry committee finds them guilty of misbehavior with a girl.
— DD News Breaking (@DDNewsbreaking) September 16, 2014