scorecardresearch
 

भारत बंद पर बिग बी, बिपाशा ने जताई प्रतिक्रिया

देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ाये जाने और महंगाई के विरोध में विपक्षी दलों के आज आयोजित राष्ट्र व्यापी बंद पर बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन ने मुंबई की ‘‘शांति’’ को ‘‘भयानक’’ करार दिया है.

Advertisement
X

देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ाये जाने और महंगाई के विरोध में विपक्षी दलों के आज आयोजित राष्ट्र व्यापी बंद पर बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन ने मुंबई की ‘‘शांति’’ को ‘‘भयानक’’ करार दिया है वहीं बिपाशा बसु ने पूछा है कि क्या इस बंद से कुछ हल निकल सकता है.

हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारत बंद, इंसान बंद, सांस बंद, आशा बंद और निराशा बंद... मुंबई आज सुबह कुछ ज्यादा ही शांत है. यह कितना भयानक है.’’

अपनी ग्लैमरस अदा के लिये मशहूर बालीवुड बाला बिपासा बसु ने ट्वीट किया, ‘‘आवश्यक वस्तुओं की कीमतें खतरनाक तरीके से बढ़ रही हैं. आम आदमी द्वारा बनाई गई सरकार को चाहिये कि अब वह उनके लिये काम करना शुरू करे. लेकिन क्या भारत बंद कुछ भी हल कर सकता है?’’ पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि और महंगाई के विरोध में विपक्षी राजग और वाम दलों ने आज देशव्यापी बंद का आयोजन किया है.

Advertisement
Advertisement