scorecardresearch
 

इवेंट प्रमोशन के लिए निकली थी, कार का नंबर प्लेट भी फर्जी... क्या है इन्फ्लुएंसर कमल की मौत का सच?

लुधियाना की फेमस इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की मौत ने पंजाब में सनसनी फैला दी है. बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में उनकी लाश कार की पिछली सीट से बरामद हुई. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है. कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डाला की धमकी से जुड़े तार भी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर. (Photo: Social Media)
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर. (Photo: Social Media)

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की रहस्यमयी मौत ने पंजाब पुलिस को उलझन में डाल दिया है. बुधवार की शाम बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार से लुधियाना की रहने वाली कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी का शव बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

कमल कौर को सोशल मीडिया पर अश्लील और विवादित कंटेंट के लिए जाना जाता था. 9 जून को इवेंट प्रमोशन के लिए घर से निकली थी. उसके बाद से उसका परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया. बुधवार को जब आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार से बदबू आने लगी, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार खोली, तो पिछली सीट पर महिला का शव बरामद हुआ.

एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि जिस कार में शव मिला, वह कमल कौर के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उस पर जो नंबर प्लेट लगी थी, वह फर्जी पाई गई है. इससे यह संदेह और गहरा गया है कि हत्या किसी और स्थान पर की गई और शव को पार्किंग में खड़ी कार में डालकर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें: कार में मिली 4 लाख फॉलोअर वाली महिला इन्फ्लुएंसर की लाश, बठिंडा में कार पार्किंग से शव बरामद

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है. अधिकारी मानते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो सकेगा कि मौत का कारण क्या था- क्या उसे गला घोंट कर मारा गया या किसी अन्य तरीके से. सूत्रों के अनुसार, शव की स्थिति और कार की स्थिति से प्रतीत होता है कि यह सुनियोजित हत्या हो सकती है.

गैंगस्टर अर्श डाला का एंगल आया सामने

इस मामले में एक और चौंकाने वाला एंगल सामने आया है. पिछले साल अक्टूबर में कमल कौर को कनाडा में बैठे खालिस्तानी गैंगस्टर और घोषित आतंकी अर्श डाला से धमकी मिली थी. उसने कमल से अश्लील कंटेंट पोस्ट करना बंद करने को कहा था. पुलिस इस धमकी को भी गंभीरता से ले रही है और जांच में इसे शामिल किया गया है. एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट से जल्द स्थिति साफ हो सकती है.

इवेंट प्रमोशन के लिए निकली थी, कार का नंबर प्लेट भी फर्जी... क्या है इन्फ्लुएंसर कमल की मौत का सच?

अब आगे क्या?

फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और उस पर फोरेंसिक जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह जानने की कोशिश हो रही है कि कार को अस्पताल की पार्किंग में किसने और कब लाकर खड़ा किया. इस सनसनीखेज मामले में अब पूरे पंजाब की नजरें बठिंडा पुलिस पर हैं कि आखिर कमल की मौत का सच क्या है. यह हत्या है, आत्महत्या या किसी गहरे रैकेट का हिस्सा.

Advertisement

बठिंडा एसएसपी अमनीत कोंडल ने कहा कि शव काफी डीकम्पोज हो चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत की घटना करीब 12 से 24 घंटे पहले हुई होगी. पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि उस शख्स की पहचान की जा सके जिसने यह कार पार्किंग में छोड़ी.

कमल कौर की सोशल मीडिया प्रोफाइल विवादों में रही थी. उनके वीडियो में अक्सर आपत्तिजनक भाषा और भाव-भंगिमा होती थी, जिसे लेकर वह कई बार सुर्खियों में रहीं. यही वजह है कि इस हत्या को लेकर कई एंगल्स पर नजर रखी जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना से पहले कमल किन-किन लोगों के संपर्क में थीं, और उनका मोबाइल फोन और डिजिटल डेटा भी खंगाला जा रहा है.

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बठिंडा पुलिस की टीम तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या आखिर कहां हुई, गाड़ी पार्किंग तक कौन लाया और कमल कौर की मौत के पीछे असली साजिशकर्ता कौन है.

---- समाप्त ----
(कुणाल बंसल के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement