scorecardresearch
 

Air India प्लेन क्रैश: ईद मनाने भारत आया था अब्दुल्ला का पूरा परिवार, विमान हादसे के बाद सभी लापता

अहमदाबाद विमान हादसे में सूरत के रामपुरा इलाके का एक एनआरआई परिवार भी लापता है. लंदन से ईद मनाने आए अब्दुल्ला भाई नाना बाबा के बेटे, बहू और पोती विमान में सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही परिजन अहमदाबाद रवाना हो गए हैं. पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल है, जबकि हादसे में शामिल परिवार की कोई पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. इस विमान हादसे में 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement
X
विमान हादसे में अब्दुल्ला का परिवार लापता
विमान हादसे में अब्दुल्ला का परिवार लापता

गुजरात के अहमदाबाद में लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने की घटना से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. हादसे में अब तक 265 यात्रियों के मौत की पुष्टि हुई है. इसी विमान में सूरत शहर के रामपुरा इलाके में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार अब्दुल्ला भाई का बेटा, उसकी पत्नी और बेटी भी सवार थे. तीनों पिछले शुक्रवार को इंग्लैंड से सूरत में ईद मनाने आए थे और बुधवार को अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें: Air India प्लेन क्रैश: पहली उड़ान ही बन गई आखिरी, पति के पास जा रही नई नवेली दुल्हन खुशबू की खत्म हो गई जिंदगी 

रामपुरा के मना रेजिडेंसी में रहने वाले अब्दुल्ला भाई उर्फ नाना बाबा के बेटे की पहचान एक एनआरआई के तौर पर हुई है जो इंग्लैंड में रहते हैं और वहीं व्यवसाय करते हैं. पड़ोसियों के अनुसार, वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ भारत आए थे और अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए बुधवार को निकले थे. विमान क्रैश की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल तीनों को 'मिसिंग' बताया जा रहा है और उनकी स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट सूचना नहीं है.

अब्दुल्ला भाई पहले बिल्डर थे. हादसे की खबर मिलते ही वो अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. आसपास के लोग, जो सालों से इस परिवार को जानते हैं वो इस घटना से स्तब्ध और चिंतित हैं. पड़ोसी निकुंज पानेरिया ने बताया कि 'हमने उन्हें सालों से देखा है. वो ईद मनाने आए थे और अब यह दुखद समाचार मिला है. जब परिवार अहमदाबाद पहुंचेगा तभी सच्चाई सामने आएगी.'

Advertisement

इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है. हादसे को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द जानकारी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इस विमान हादसा में एक नई नवेली दुल्हन खुशबू की भी जान चली गई. लंदन जाने की पहली उड़ान ही उसकी आखिरी बन गई. 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन... पत्नी और बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन 

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान AI-171 के भीषण हादसे में बालोतरा जिले की रहने वाली खुशबू की दर्दनाक मौत हो गई. पिता ने एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करते हुए फोटो खिंचवाई थी, लेकिन कुछ ही देर में विमान के क्रैश होने की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement