scorecardresearch
 
Advertisement

एअर इंडिया

एअर इंडिया

एअर इंडिया

एअर इंडिया भारत की प्रमुख और सबसे पुरानी एअरलाइनों में से एक है. इसकी स्थापना 1932 में उद्योगपति जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जे. आर. डी. टाटा) ने "टाटा एअरलाइंस" के रूप में की थी. 1946 में इसका नाम बदलकर "एअर इंडिया" कर दिया गया और 1953 में इसे भारत सरकार ने राष्ट्रीयकृत कर दिया. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है (Headquarter in Delhi).

साल 2007 इंडियन एअरलाइंस और एअर इंडिया का विलय हुआ, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी बन गई. 2022 में टाटा समूह ने एअर इंडिया का अधिग्रहण किया और इसे निजी स्वामित्व में ले लिया.

एअर इंडिया अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के माध्यम से 60 से अधिक घरेलू और 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों तक उड़ान भरती है. यह यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और मध्य पूर्व के प्रमुख शहरों में सेवा प्रदान करती है. यह एअरलाइन 11 जुलाई 2014 को स्टार एलायंस की 27वीं सदस्य बनी थी (27th member of Star Alliance).

एअर इंडिया अपनी सहायक एअर इंडिया एक्सप्रेस के माध्यम से घरेलू और एशियाई गंतव्यों के लिए उड़ानें भी संचालित करती है. एअर इंडिया का शुभंकर महाराजा है (Air India's mascot, Maharajah) और इसके लोगो में एक उड़ता हुआ हंस है जिसके अंदर कोणार्क का पहिया है (Air India’s logo).

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने 2025 में एअर इंडिया की आलोचना की, कहा था कि विमान में चढ़ने के बाद पता चला कि फ्लाइट में कोई पायलट नहीं है. जिसके कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल से दिल्ली जाते समय एअर इंडिया में मिली टूटी सीट पर एअरलाइन की सेवा पर सवाल उठाए थे (Air India controversies).

इन आलोचनाओं के बाद कंपनी ने 26 मार्च 2025 को शीर्ष प्रबंधन समेत सभी कर्मचारियों को अप्रैल 2025 से इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने का आदेश दिया है.

और पढ़ें

एअर इंडिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement