scorecardresearch
 

'10 टीवी में 60 लाख रुपये की हेरफेर', दिल्ली बीजेपी ने CM केजरीवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का एक और आरोप

बीजेपी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के घर और दफ्तर की सजावट पर दिल्ली सरकार ने 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस घर में 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगे हैं. दावा किया गया है कि उनके बंगले का एक्सटेंशन किया जा रहा है. अब दिल्ली बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर टीवी खरीद में भी घोटाले का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहचान सादगी के साथ रहने वाले नेता के तौर पर की जाती है, लेकिन सीएम की सादगी सवालों में है. कारण, बीजेपी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के घर और दफ्तर की सजावट पर दिल्ली सरकार ने 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस घर में 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगे हैं. दावा किया गया है कि उनके बंगले का एक्सटेंशन किया जा रहा है, यानी बंगले का विस्तार किया जा रहा है. इस सबके बीच अब दिल्ली बीजेपी ने एक और दावा किया है.

दरअसल, बीजेपी नेता और पार्टी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के बंगले के लिए खरीदे गए टीवी में भी घोटाला हुआ है. उन्होंने ट्वीट में दावा करते हुए लिखा, "एक और घोटाला अरविंद केजरीवाल का सामने आया है. अपने घर के लिए 85 इंच के 10 टीवी लिए, हर टीवी 10,43,150/- के दाम पर ख़रीदे, जबकि बाज़ार में एक टीवी कि क़ीमत 3.98 लाख की है. यानी लगभग 6 लाख हर टीवी पर कमीशन और 10 टीवी लगभग 60 लाख का हेर फेर. 45 करोड़ ऐसे ही थोड़े खर्च हुए रख रखाव पर. जेब में कितना गया केजरीवाल जी?"

बीजेपी ने 45 करोड़ खर्च करने का आरोप लगाया

बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने भी आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कोविड के दौर में 1 सितम्बर 2020 से लेकर 30 दिसम्बर 2021 तक के 16 माह का वक्त ऐसा था जब बड़े से बड़ा उघोग व्यापार भी मंदी की मार झेल रहा था. दिल्ली सरकार का राजस्व आधे से भी कम पर आ गया था और दिल्ली सरकार ने विकास कार्य ही नहीं अनेक राहत कार्य तक धन अभाव में रोक दिये थे. कोविडकाल के पीक के 16 माह के दौर में अरविन्द केजरीवाल द्वारा अपने घर और ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ रुपया खर्च करना उनकी संवेदनहीनता का एक बड़ा प्रमाण है.

Advertisement

1 करोड़ की रसोई बनाने का आरोप 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि मुख्यमंत्री के बंगले में आर्टिस्टिक ऑर्नामेन्टल कामों के साथ ही अन्य सौंदर्यकरण पर 11 करोड़ से अधिक के खर्च की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि आज 11 करोड़ में तो दिल्ली में एक बहुत भव्य बंगला बन जाता है, तो वहीं दिल्ली के लोग स्तब्ध हैं बंगले में 2.58 करोड़ रुपये बिजली की फिटिंग हुई और 1.10 करोड़ रुपए में किचेन बनी है. इतने में दिल्ली के पॉश एरिया में एक आलीशान फ्लैट और मकान बन जाता है. आखिर सीएम केजरीवाल के घर में ऐसा क्या बना है, जो इतने रुपये लगे हैं.

Advertisement
Advertisement