scorecardresearch
 

बिहार: Agnipath Scheme का विरोध पड़ गया भारी, विधानसभा में RJD विधायक की हीरे की अंगूठी गुम

मंगलवार को जब आरजेडी विधानसभा में सदन के अंदर अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रही थी तो उसी दौरान विधायक प्रेम शंकर की अंगूठी का हीरा गुम हो गया. दरअसल, आरजेडी के सभी विधायक अग्निपथ का विरोध करते वक्त ताली पीट रहे थे और इसी दौरान विधायक जी की अंगूठी का हीरा कहीं गिर गया.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव के साथ विधायक प्रेम शंकर
तेजस्वी यादव के साथ विधायक प्रेम शंकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोपालगंज के बैकुंठपुर से विधायक हैं प्रेम शंकर
  • विधायक प्रेम शंकर ने कहा- शादी की निशानी थी

केंद्र सरकार की नई सेना बहाली योजना “अग्निपथ” का विरोध करना बिहार में आरजेडी के एक विधायक को महंगा पड़ गया है. आरजेडी के जिस विधायक को अग्निपथ विरोध करना महंगा पड़ गया है, उनका नाम प्रेम शंकर प्रसाद है जो गोपालगंज के बैकुंठपुर से विधायक हैं.

हुआ यूं कि, पिछले 3 दिनों से बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आरजेडी समेत सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध सदन के अंदर और बाहर कर रहे हैं.

इसी कड़ी में मंगलवार को जब आरजेडी विधानसभा में सदन के अंदर अग्निपथ का विरोध कर रही थी तो उसी दौरान प्रेम शंकर की अंगूठी का हीरा गुम हो गया. दरअसल, आरजेडी के सभी विधायक अग्निपथ का विरोध करते वक्त ताली पीट रहे थे और इसी दौरान विधायक जी की अंगूठी का हीरा कहीं गिर गया.

प्रेम शंकर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने हीरे की अंगूठी 2004 से ही पहनी हुई थी क्योंकि यह उनकी शादी की निशानी थी. अंगूठी से हीरा खो जाने के बाद आरजेडी विधायक काफी मायूस हुए और उन्होंने उसे खोजने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. प्रेम शंकर समेत अन्य विधायकों ने भी सदन के अंदर मेज के नीचे और फर्श पर बिछे कालीन पर अंगूठी के हीरे की तलाश की, मगर नहीं मिला.

Advertisement

बता दें, आरजेडी मौजूदा विधानसभा क्षेत्र के मानसून सत्र के दौरान लगातार अग्निपथ का विरोध कर रही है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा कर दी है कि और आरजेडी सत्र के बचे 2 दिनों का बहिष्कार करेगी.


 

Advertisement
Advertisement