scorecardresearch
 

टोंड फिगर पाने के लिए जिम में पसीना बहा रहीं Nia Sharma, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस हुए इंप्रेस

निया शर्मा का इंटेंस वर्कआउट वीडियो देखकर यकीनन आपके भी पसीन छूट जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि निया शर्मा किस तरह जिम में पसीना बहाकर खुद को फिट रखने के लिए इंटेंस वर्कआउट कर रही हैं. निया का हार्ड वर्क देकखर कई लोग उनसे इंस्पायर हो रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं. 

Advertisement
X
 निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निया शर्मा ने जीता फैंस का दिल
  • जिम में कड़ी मेहनत कर रही हैं निया

टीवी की मोस्ट ग्लैमरस और सिजलिंग एक्ट्रेस निया शर्मा की हर अदा के फैंस दीवाने रहते हैं. निया अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन च्वॉइस से फैंस को हमेशा इंप्रेस करती हैं. फैशन वर्ल्ड में अपना सिक्का जमाने के बाद निया शर्मा अब अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान दे रही हैं और जिम में खूब पसीना बहा रही हैं. 

निया शर्मा का वर्कआउट देख छूट जाएंगे पसीने
निया शर्मा का इंटेंस वर्कआउट वीडियो देखकर यकीनन आपके भी पसीन छूट जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि निया शर्मा किस तरह जिम में पसीना बहाकर खुद को फिट रखने के लिए इंटेंस वर्कआउट कर रही हैं. निया का हार्ड वर्क देकखर कई लोग उनसे इंस्पायर हो रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं. 

राखी सावंत के नए ड्रामा से नाराज फैंस, पूछा शादी है या कोई मजाक? मिस्ट्री है मैरिड लाइफ

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

बैकलेस शॉर्ट ड्रेस पहनकर Rajiv Adatia संग डिनर करने पहुंचीं Neha Bhasin, गाया रोमांटिक गाना- बाहों के दरमियां... 

नो-मेकअप लुक में भी छाईं निया
निया शर्मा यूं तो अक्सर ही ग्लैमरस अवतार और गॉर्जियस मेकअप लुक में दिखाई देती हैं. लेकिन अपने वर्कआउट वीडियो में निया शर्मा नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. यकीन मानिए निया बिना मेकअप के भी काफी प्यारी लग रही हैं. वर्कआउट वीडियो में निया स्पोर्ट्स ब्रा और पिंक कलर की जैगिंग में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों में मेसी बन बनाया हुआ है. 

Advertisement

फैंस हुए निया से इंप्रेस
निया को इस तरह मेहनत करते देखकर फैंस उनसे काफी इंप्रेस हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- बॉस लेडी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- उफ्फ...हम तो मर ही जाएंगे. कई लोग निया को ऑमस बता रहे हैं तो कई यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. निया खुद को फिट रखने और टोंड फिगर पाने के लिए वाकई कड़ी मेहनत कर रही हैं. हम तो निया के हार्ड वर्क से काफी इंप्रेस हुए, आप भी बताइए आपको निया का वर्कआउट कैसा लगा. 

 

Advertisement
Advertisement