scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Valentine's Day Special: Rahul से लेकर Shoaib तक, इन सेलेब्स ने नेशनल टेलीविजन पर अपने पार्टनर को किया प्रपोज

शोएब इब्राह‍िम-दीप‍िका कक्कड़, राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 1/9

वैलेंटाइन्स डे का दिन है. कोई प्यार का इजहार कर रहा है तो कोई अपने पार्टनर संग इस स्पेशल डे पर साथ होने की खुश‍ियां मना रहा है. बीटाउन में भी प्यार की बयार चल रही है. जब मोहब्बत की बात चल ही रही है तो आइए उन सेलेब्स के बारे में एक बार चर्चा करें जिन्होंने पूरी दुन‍िया के सामने अपने पार्टनर से इजहार-ए-मोहब्बत किया था. 

मोनाल‍िसा-व‍िक्रांत सिंह राजपूत 
  • 2/9

मोनाल‍िसा-व‍िक्रांत सिंह राजपूत 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनाल‍िसा को भी उनके पति व‍िक्रांत सिंह राजपूत ने नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था. मोनाल‍िसा ब‍िग बॉस 10 की कंटेस्टेंट थीं, जहां व‍िक्रांत को प्रपोजल के लिए एंट्री मिली थी. व‍िक्रांत ब‍िग बॉस के घर आए और उन्होंने मोनाल‍िसा को शादी के लिए प्रपोज किया. मोनाल‍िसा के हां कहने के बाद शो में दोनों की शादी भी हुई. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार 
  • 3/9

राहुल वैद्य-दिशा परमार 

ब‍िग बॉस 14 के रनर-अप और सिंगर राहुल वैद्य का प्रपोजल किसे याद नहीं. उन्होंने अपनी लेडीलव को ब‍िग बॉस 14 के सेट पर प्रपोज किया था. उस वक्त दिशा उनके साथ नहीं थीं पर उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर दिशा के लिए लिखवाया 'Marry Me'. कुछ समय बाद दिशा शो में आईं और उन्होंने बेहद खुशी के साथ राहुल के प्रपोजल का हां में जवाब दिया. पिछले साल दोनों की शादी हुई है. 

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत-अंक‍िता लोखंडे
  • 4/9

सुशांत सिंह राजपूत-अंक‍िता लोखंडे 

पव‍ित्र रिश्ता शो में द‍िवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंक‍िता लोखंडे एक-दूसरे के प्यार में पड़े. इस शो के बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भाग लिया, जहां सुशांत ने नेशनल टेलीव‍िजन पर अपनी गर्लफ्रेंड अंक‍िता को प्रपोज किया. यह वेलेंटाइन्स स्पेशल एप‍िसोड था. सुशांत ने अंक‍िता के सामने शादी का प्रपोजल रखा था. अंक‍िता भी सुशांत को तहे दिल से चाहती थीं, उन्होंने एक्टर के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया. दुर्भाग्य, सुशांत और अंक‍िता ज्यादा समय के लिए साथ नहीं रहे और उनका ब्रेकअप हो गया. 

रव‍ि दबे-शरगुन मेहता 
  • 5/9

रव‍ि दबे-शरगुन मेहता 

टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में से एक रव‍ि दुबे और शरगुन मेहता का प्रपोजल भी बेहद खास है. रव‍ि ने नव बल‍िए 5 के सेट पर शरगुन को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था. रव‍ि ने शरगुन के साथ अपनी परफॉर्मेंस के बाद घुटनों पर बैठकर शरगुन को अंगूठी पहनाई थी. कपल ने कुछ समय शादी कर ली थी.

गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी 
  • 6/9

गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी 

टीवी के राम-सीता यान‍ि गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की लव स्टोरी बहुत फिल्मी है. उनकी लव स्टोरी की तरह ही उनका प्रपोजल भी बेहद दिलचस्प था. सीर‍ियल पति पत्नी और वो में काम करते वक्त गुरमीत ने देबीना से अपने इश्क का इजहार किया था. गुरमीत ने हीरे की अंगूठी के साथ शो की शूट‍िंग के बीच ही घुटनों पर झुककर देबीना को प्रपोज किया था. देबीना गुरमीत के इस प्रपोजल पर निशब्द हो गई थीं. कुछ समय बाद दोनों ने सीक्रेटली शादी कर ली. अब शादी के 11 साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. 

कर‍िश्मा तन्ना-उपेन पटेल
  • 7/9

कर‍िश्मा तन्ना-उपेन पटेल

कर‍िश्मा तन्ना और उपेन पटेल को ब‍िग बॉस 8 में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ. दोनों शो के कंटेस्टेंट्स थे. शो में कुछ दिनों के बाद उपेन पटेल ब‍िग बॉस के घर से बाहर हो गए थे लेक‍िन कर‍िश्मा का प्यार उन्हें वापस खींच लाया. उपेन वापस ब‍िग बॉस के घर आए और उन्होंने सभी के सामने कर‍िश्मा से अपने दिल का हाल सुनाया. बाद में नच बल‍िए 7 में उपेन ने कर‍िश्मा को शादी के लिए प्रपोज किया. यहां दोनों की सगाई भी हो गई. हालांक‍ि उनका रिश्ता ट‍िक नहीं पाया और कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. 

ह‍िना खान-रॉकी जायसवाल 
  • 8/9

ह‍िना खान-रॉकी जायसवाल 

हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने एक्ट्रेस को ब‍िग बॉ 11 के सेट पर प्रपोज किया था. शो में स्टैचू टास्क के वक्त रॉकी ब‍िग बॉस के घर के अंदर आए और उन्होंने एक रिंग के साथ हिना को पूरी दुन‍िया के सामने प्रपोज किया. रॉकी के इस रोमांट‍िक प्रपोजल को भला ह‍िना कैसे ठुकरातीं, उन्होंने खुशी खुशी रॉकी के प्रपोजल को स्वीकार किया. 

शोएब इब्राह‍िम-दीप‍िका कक्कड़
  • 9/9

दीप‍िका कक्कड़-शोएब इब्राह‍िम 

टीवी के पॉपुलर कपल दीप‍िका कक्कड़ और शोएब इब्राह‍िम की मुलाकात ससुराल स‍िमर का, सेट पर हुई थी. साथ काम करते-करते दोनों में नजदीक‍ियां बढ़ीं. कपल ने रिलेशनश‍िप के दौरान नच बल‍िए 8 में पार्ट लिया था. यही वो शो है जहां शोएब ने अपनी लेडीलव दीप‍िका के लिए खास प्रपोजल का इंतजाम किया था. शोएब के प्रपोजल पर दीप‍िका खुशी से रो पड़ी और उन्होंने हां कह दिया. कुछ महीनों बाद दोनों ने शादी कर ली. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement