scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 11 की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन का उदयपुर में 19वां बर्थडे सेलिब्रेशन, मिला इतना कीमती गिफ्ट

अनुष्का सेन के 19वें बर्थडे पर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने उन्हें लग्जरी वॉच गिफ्ट की है. अनुष्का ने अपने गिफ्ट की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं और स्पेशल गिफ्ट के लिए अपने मम्मी-पापा को थैंक्यू भी कहा है.

Advertisement
X
अनुष्का सेन
अनुष्का सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का सेन का आज 19वां बर्थडे है
  • अनुष्का उदयपुर में सेलिब्रेट कर रही हैं
  • अनुष्का KKK11 की सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं

खतरों के खिलाड़ी 11 शो की सबसे यंग कंटेस्टेंट अनुष्का सेन आज (4 अगस्त) को अपना 19वां जन्मदिन मना रही हैं. अनुष्का इस बार अपना बर्थडे अपने पेरेंट्स संग उदयपुर में सेलिब्रेट कर रही हैं. दरअसल, अनुष्का के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके पेरेंट्स ने एक स्पेशल ट्रिप प्लान की थी. वे सभी लोग इस समय उदयपुर में अनुष्का के बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

अनुष्का को पेरेंट्स से मिला खास गिफ्ट
अनुष्का सेन के 19वें बर्थडे पर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने उन्हें लग्जरी वॉच गिफ्ट की है. अनुष्का ने अपने गिफ्ट की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं और स्पेशल गिफ्ट के लिए अपने मम्मी-पापा को थैंक्यू भी कहा है. 

Khatron Ke Khiladi 11: शो में क्यों शामिल हुईं अनुष्का सेन? बताई खास वजह 

अनुष्का सेन इंस्टा स्टोरी


 KKK11: वरुण सूद संग अनुष्का सेन की मस्ती, GF दिव्या बोलीं- पहले मेरे पास 1 बच्चा था, अब 2 हो गए 

इतना कीमती है अनुष्का का गिफ्ट
अनुष्का को पेरेंट्स से गिफ्ट में जो घड़ी मिली है उसकी कीमत  40 हजार रुपये बताई जा रही है. अनुष्का ये खास गिफ्ट पाकर बहुत खुश हैं और वो अपने गिफ्ट को फ्लॉन्ट करते हुए भी दिखाई दीं. 

अनुष्का खतरों के खिलाड़ी 11 में कर रहीं कमाल
अनुष्का सेन इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 शो में जबरदस्त स्टंट्स परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रही हैं. अनुष्का शो की सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं, लेकिन वो हर स्टंट पूरे जोश के साथ करती हैं. शो के दौरान अनुष्का की वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह के साथ खास बॉन्डिंग हो गई है. अनुष्का अक्सर ही इन दोनों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement