scorecardresearch
 

KKK11: वरुण सूद संग अनुष्का सेन की मस्ती, GF दिव्या बोलीं- पहले मेरे पास 1 बच्चा था, अब 2 हो गए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुष्का सेन का वरुण सूद और उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण सूद, अनुष्का सेन और दिव्या अग्रवाल
वरुण सूद, अनुष्का सेन और दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरुण और दिव्या संग अनुष्का सेन की खास मस्ती
  • दिव्या ने वीडियो शेयर कर कही खास बात
  • फैंस एन्जॉय कर रहे हैं तीनों स्टार्स की बॉन्डिंग

खतरों के खिलाड़ी 11 में इस साल टीवी के कई जाने-माने लोग शामिल हुए हैं. शो की शूटिंग के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई. एक दूसरे संग कंटेस्टेंट्स की मस्ती के वीडियो और फोटो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. लेकिन इन सबमें इंटरनेट सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन का रोडीज फेम वरुण सूद के साथ काफी गहरा बॉन्ड बन गया है. शो की शूटिंग पूरी कर लौटने के बाद वरुण और अनुष्का एक बार फिर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. 

वरुण-दिव्या संग अनुष्का सेन का क्वालिटी टाइम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुष्का सेन का वरुण सूद और उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में अनुष्का और वरुण वीडियो गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दिव्या ने वरुण और अनुष्का के गेम खेलते हुए वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं, जिसे बाद में उनके फैन पेज पर भी साझा किया गया. 

वीडियो में आप दिव्या को कहते सुन सकते हैं, "पहले मेरे पास एक बच्चा था, अब दो हो गए हैं." वरुण और दिव्या दोनों ही अनुष्का सेन के साथ काफी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस भी इनकी मस्ती को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

खतरों के खिलाड़ी: EX विशाल के साथ रीक्रिएट हुआ फ्राई पैन वाला सीन, मधुरिमा तुली हुईं नाराज

Advertisement

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @divyavarun.xoxo

धमाल फिल्म के इस एक्टर की अब टीवी में धूम, जीता है खतरों के खिलाड़ी का खिताब 

KKK11 में इन कंटेस्टेंट्स का दिखेगा धमाल
अनुष्का सेन के अलावा निक्की तंबोली, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, आस्था गिल, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, राहुल वैद्य, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी भी शो का हिस्सा बने हैं. हालांकि, निक्की पहले ही एपिसोड में शो से बाहर हो गईं. 

 

Advertisement
Advertisement