scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...

अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 1/9
तस्वीरों में देखिए बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों को, जिनसे जुड़े रहस्यों ने उन्हें दर्शकों के बीच और भी लोकप्रिय बना दिया...
अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 2/9
मधुबाला

मधुबाला का जन्म वैलेंटाइन डे को हुआ था. जन्म से ही उनके दिल में छेद था. उनके वालिद का उनपर कड़ा पहरा रहता था जिन्होंने उनके मरने के बाद उनकी डायरी तक उनके ताबूत के साथ दफन कर दी थी. बला की खूबसूरत मधुबाला की मौत 36 साल की उम्र में ही हो गई थी.

अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 3/9
सुचित्रा सेन

रायमा और रिया सेन की नानी फिल्म देवदास की असरी पारों थीं. शादी के पांच साल बाद फिल्मों में कदम रखा था. फिल्मों में काम छोड़ने के बाद उन्होंने खुद को सबसे दूर कर लिया था. वह दोस्तों से भी नहीं मिलती थीं. सत्यजीत रे की फिल्म देवी चौधरानी के लिए जब वह डेट्स नहीं दे पा रही थीं तो रे ने फिल्म ही रोक दी थी.

Advertisement
अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 4/9
वहीदा रहमान

गुरु दत्त और वहीदा रहमान का रोमांस एक रहस्य है जिसे फिल्मी दुनिया सुलझाने में नाकाम रही. विडंबना है कि वहीदा के बड़े पर्दे पर गाए गानों को गुरु दत्त की पत्नी गीता दत्त ने ही आवाज दी है. पुराने जमाने का मोहक चेहरा आज भी अपने ईर्द गीर्द राज लपेटे हुई है.

अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 5/9
रेखा

कोई इनकी असल उम्र नहीं जानता. कोई नहीं जानता कि उनके पति ने आत्महत्या क्यों की. अमिताभ संग उनके रोमांस के बारे में भी कोई निश्चित तौर पर नहीं जानता. कोई नहीं बता सकता कि उनके घर में पुरुषों के आने पर मनाही क्यों है.

अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 6/9
लीला नायडू

दुनिया की पांच खूबसूरत महिलाओं में से एक. 20 साल ही उम्र में ही उनका तलाक हो गया. फिर उन्होंने कवि डॉम मोरेस से शादी की और उन्हें भी तलाक दे दिया. बहुत गुस्सैल थीं. शराब की लत लग गई थी और 2009 में उनकी मौत हो गई.

अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 7/9
परवीन बॉबी

70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी की तुलना उनके जमाने की ग्लैमरस अदाकारा जीनत अमान से खूब हुई. अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्ममेकर महेश भट्ट के साथ अफेयर रहा. फिल्मों से नाता तोड़ अमेरिका चली गईं. वापस आने पर एक प्रेस कॉन्फेंस की. आरोप लगाया कि उनकी जान को खतरा है. सिजोफ्रेनिया की शिकार परवीन की जिंदगी पर फिल्म वो लम्हे भी आई. जनवरी 2005 में वह मुंबई स्थित अपने फ्लैट में उनकी डेड बॉडी मिली.

अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 8/9
मंदाकिनी

16 साल की ही उम्र में मंदाकिनी ने फिल्मों में कदम रखा. अपनी पहली ही फिल्म राम तेरी गंगा मैली से वह मशहूर हो गईं. शो मैन राजकपूर ने उन्हें फिल्म में लीड रोल दिया था. पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. 1994 में उनके और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद के अफेयर का खुलासा हुआ, खबरें यह भी आई की दाउद बॉलीवुड के अभिनेता और निर्माताओं को मंदाकिनी के साथ काम करने का दबाव देते था. उस दौरान वह दुबई में बस गईं थी. दलाई लामा की अनुयायी मंदाकिनी आजकल तिबतन योगा सिखा रही हैं और मेडिकल सेंटर चला रही हैं.

अबूझ पहेलियां: गुजरे जमाने के वो दिलकश चेहरे जो राज ओढ़े हैं...
  • 9/9
ममता कुलकर्णी

फिल्म 'घातक', 'करण-अर्जुन' और 'बाजी' जैसी फिल्मों में काम करने वाली ममता कुलकर्णी अब साध्वी बन चुकी हैं. फिल्म चाइना गेट के दौरान उन्होंने फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. स्टारडस्ट पत्रिका के लिए उनके टॉपलेस फोटोशूट ने भी खूब बवाल मचाया था. करीब एक दशक तक वह लाइमलाइट से दूर रहीं. इस दौरान उनके परिवार को भी नहीं पता था कि वह कहां हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement