scorecardresearch
 

Film Wrap: सोनाक्षी की शादी से बेखबर पिता शत्रुघ्न सिन्हा, मिर्जापुर 3 की रिलीज आई सामने

फिल्म रैप में देखें आज मंगलवार के दिन क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज सोनाक्षी सिन्हा की शादी ने खूब चर्चा बटोरी. बड़ी बात ये रही कि सोनाक्षी की शादी की डेट सामने आ चुकी है, लेकिन परिवार को इसकी कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X
फिल्म रैप
फिल्म रैप

फिल्म रैप में देखें आज मंगलवार के दिन क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज सोनाक्षी सिन्हा की शादी ने खूब चर्चा बटोरी. बड़ी बात ये रही कि सोनाक्षी की शादी की डेट सामने आ चुकी है, लेकिन परिवार को इसकी कोई खबर नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि वो नहीं जानते सोनाक्षी की शादी के बारे में, अब बच्चे बड़े हो चुके हैं, अपना फैसला लेने लायक हैं. जब उन्हें लगेगा हमें बता देंगे. वहीं मच-अवेटेड सीरीज मिर्जापुर की रिलीज डेट सामने आई. इस तारीख ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर' का इंतजार फैंस पिछले दो साल से कर रहे हैं. 

मजेदार है 'चंदू चैंपियन' का नया प्रोमो, आर्मी जवान बनने की तैयारी करते दिखे कार्तिक आर्यन

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान मिलकर फिल्म 'चंदू चैंपियन' ला रहे हैं. एक्टर कार्तिक आर्यन इसमें दमदार रोल निभाते दिखेंगे. इसकी रिलीज काफी करीब है. फिल्म को लेकर हर तरफ उत्साह साफ देखा जा सकता है. दर्शकों को 14 जून का इंतजार है. माना जा रहा है कि ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. फैंस कार्तिक आर्यन की मूवी को लेकर थ्रिल्ड हैं. इस सबके बीच दर्शकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म से एक मजेदार प्रोमो रिलीज किया है. 

दूसरे धर्म में सोनाक्षी की शादी, बेखबर पिता शत्रुघ्न, बोले- अब बच्चे मां-बाप से नहीं पूछते...

सोनाक्षी सिन्हा की शादी होने वाली है. 23 जून की तारीख भी आ चुकी है, लेकिन लाडली बिटिया ने पिता को ही इसकी जानकारी नहीं दी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उन्हें बेटी की शादी के बारे में कुछ नहीं पता है. जितना मीडिया में पढ़ा बस वही जानते हैं. 

Advertisement

Mirzapur Season 3 Teaser: गर्दा कटने वाला है, पर्दा फटने वाला है, लौटा है घायल शेर करने श‍िकार

प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर' का इंतजार फैंस पिछले दो साल से कर रहे हैं. सीजन 2 में धमाका मचाने वाले कालीन भैया को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेसब्र हैं. इस बेसब्री को और बढ़ाने का काम अब मेकर्स ने कर दिया है. 'मिर्जापुर सीजन 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है. अपने कैलेंडर में इसे मार्क कर लीजिए, क्योंकि उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Kota Factory Season 3 Trailer: फैक्ट्री बन गए कोटा में स्टूडेंट का सहारा बने जीतू भैया, रैंक की रेस में फंसे स्टूडेंट का स्ट्रगल

'कोटा फैक्ट्री बन चुका है'. नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3 के ट्रेलर में कही गई ये बात बहुत जोर से आपको लगती है. लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार शो के नए सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यंग ऑडियंस के लिए बढ़िया कंटेंट बनाने वाले टीवीएफ की इस सीरीज में शुरू से ही कोटा में पढ़ाई करने वाले बच्चों का स्ट्रगल देखने को मिला है. अब नए सीजन के साथ जीतू भैया (जितेंद्र कुमार) के किरदार को भी बच्चों के साथ स्ट्रगल करते देखा जाएगा.

Advertisement

सैफ के बेटे ने खरीदी करोड़ों की कार, आधी रात को मिलने पहुंचीं पलक, डेटिंग की है चर्चा

सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement